डिप्टी कमिश्नर के बेटे ने वायरल की छात्रा की अश्लील फोटो, रायपुर में अधिकारी की ID से हुआ पोस्ट, पीड़ित परिवार- पुलिस केस दबाने में लगी

Deputy Commissioners son made obscene photo of student viral posted with officers ID in Raipur victims family police busy in suppressing the case

डिप्टी कमिश्नर के बेटे ने वायरल की छात्रा की अश्लील फोटो, रायपुर में अधिकारी की ID से हुआ पोस्ट, पीड़ित परिवार- पुलिस केस दबाने में लगी

रायपुर : राजधानी में स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा की फोटो को एडिट कर वायरल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा के परिजनों का आरोप है कि फोटो वायरल करने वाले छात्र की मां डिप्टी कमिश्नर और पिता प्रिंसिपल है. जिससे पुलिस दबाव में आकर छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नही कर रही है. वहीं दोनों ने अपने बेटे को साइको बताया था. स्कूली छात्रा का अश्लील फोटो वायरल किए जाने का ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच करने के बाद जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत रायपुर एसएसपी से भी की है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में रहकर स्कूल में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा का जुलाई महीने में सोशल मीडिया ग्रुप पर एक आईडी से अश्लील फोटो वायरल किया गया. घटना की जानकारी के बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस मामले की शिकायत टिकरापारा थाना और साइबर सेल में की. 29 अगस्त को पुलिस की जांच में पता चला कि जिस आईडी से छात्रा की फोटो वायरल की गयी थी. वह रायपुर में डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह की है.
पीड़िता छात्रा के रिश्तेदार ने बताया कि फोटो वायरल करने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था. वह डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह के पति भगवान सिंह का था. जबकि छात्रा की एडिट कर अश्लील फोटो को वायरल उनके बेटे ने किया था. साइबर सेल से हुए इस खुलासे के बाद आरोपी छात्र के खिलाफ पीड़ित परिजन टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज नही किया गया.
परिजनों का आरोप है कि 4 सितंबर को इस मामले में FIR होने के बाद अब तक आरोपी छात्र पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है. छात्रा के परिजनों का कहना है कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उक्त छात्र के परिजन डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह और भगवान सिंह दोनों पुलिस थाने पहुंचे थे. दोनों उनसे माफी मांगने लगे. फोटो वायरल करने वाले छात्र के परिजनों ने कबुल किया कि उनके बेटे ने उनकी आईडी से फोटो पोस्ट किया है. दोनों ने अपने बेटे को साइको बताते हुए उसके इस हरकत से शर्मिंदा होने की बात कही.
स्कूली छात्रा का अश्लील फोटो वायरल करने की घटना से पीड़ित छात्र और उसके परिजन डरे हुए हैं. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक छात्रा के साथ ही स्कूल में पढ़ता है. उसने इससे पहले स्कूल में ही पीड़िता को कई बार प्रपोज भी किया था. लेकिन हर बार छात्रा ने उसे मना कर दिया था. इस बात से वो चिढ़ गया और उसने पीड़िता की पुरानी ग्रुप फोटो को सोशल मीडिया से हासिल करने के बाद उसे एडिट कर फोटो को अश्लील बनाकर वायरल किया है. परिजन को अब डर है कि अगर पुलिस इस मामले में आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई नही करती है. तो उसका मनोबल और बढ़ेगा. जिससे आने वाले दिनों में वो दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सोशल मीडिया FACEBOOK में अश्लील पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने तामिलनाडु फरार आरोपी सहदेव राम को किया गिरफ्तार

जशपुरनगर : महिला को बदनाम की नीयत से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी महिला ने 13 जून को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर 12 जून  को इसके नाम से बदनाम करने की नीयत से अश्लील पोस्ट किया है. महिला की इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. इस मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. साथ ही सायबर टीम की भी मदद ली जा रही थी.
इस मामले में जांच के दौरान अज्ञात आरोपी के मोबाईल नम्बर के आधार पर उसकी पतासाजी की गई. तब जानकारी मिली कि उक्त अश्लील पोस्ट करने वाला आरोपी सहदेव राम निवासी तपकरा क्षेत्र का है.
सहदेव राम द्वारा अपने खिलाफ जुर्म दर्ज होने की जानकारी मिलने पर मोबाइल सिम तोड़कर तमिलनाडु की तरफ भाग गया था. पुलिस टीम तामिलनाडु जाने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से खबर मिली कि आरोपी वापस तपकरा आया है. छिपकर रह रहा है. इस खबर पर पुलिस टीम ने थाना तपकरा स्टाफ की मदद से आरोपी को दबिश देकर पकड़ा.
उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड करना कबुल किया और रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलने पर तामिलनाडु भागकर चला गया था और अपने मोबाईल को तोड़कर फेंक देना बताया. आरोपी सहदेव राम बलुआबहार तपकरा के खिलाफ जुर्म का सबूत पाए जाने पर उसे 24 सितंबर को गिरफ्तार किया गया.
मामले में आरोपी पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उप. निरी. सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक चम्पा पैकरा, आरक्षक भुपेन्द यादव, नन्दलाल एवं थाना तपकरा के स.उ.नि. प्रेमिका कुजूर की सराहनीय भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb