माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं से पहले फर्जी पेपर लीक, युवक 15 सौ में बेच रहा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र, आरोपी शिवम गिरफ्तार

Fake paper leaked before the examinations of the Board of Secondary Education, a youth is selling question papers of 10th and 12th board examination for Rs. 1500, accused Shivam arrested.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं से पहले फर्जी पेपर लीक, युवक 15 सौ में बेच रहा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र, आरोपी शिवम गिरफ्तार

भोपाल : मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक करने का मामला सामने आया है. मामले में भोपाल साइबर पुलिस ने बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र बेचने वाले आरोपी को भिंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी टेलीग्राम ग्रुप पर छात्रों को डेढ़ हजार रुपये में सैंपल पेपर बेचकर लाखों की ठगी कर चुका है. आरोपी अब तक करीब 200 लोगों से रकम वसूल चुका है।
भोपाल के क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया “पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों से शिकायत मिली थी कि कुछ लोग माध्यमिक शिक्षा मंडल का मोनो का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैनल बनाकर बच्चों को पेपर बेचकर रुपये ऐंठ रहे हैं. जालसाज टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड पेपर लीक 2025 के नाम से चैनल बनाकर छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने जांच शुरु की. इस दौरान पुलिस ने कई टेलीग्राम ग्रुप के मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी शिवम यादव उम्र 20 साल निवासी दीनपुरा भिंड को गिरफ्तार किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “आरोपी शिवम यादव टेलीग्राम एमपी बोर्ड क्लास पेपर लीक और एमपी बोर्ड पेपर लीक ऑफिशियल के नाम से माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो लगे टेलीग्राम ग्रुप पर छात्रों को भ्रमित कर रहा था. प्रश्न-पत्र देने के नाम पर वह प्रति पेपर एक छात्र से एक हजार से 15 सौ रुपए वसूल रहा था. आरोपी पैसे लेने के लिए पेटीएम वॉलेट के क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर रहा था.”
अब तक 200 से ज्यादा लोगों से वसूली कर चुका है आरोपी
“बोर्ड का पेपर लीक कराने वाले ग्रुपों में 15 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हैं. आरोपी अब तक 200 से ज्यादा लोगों से वसूली कर चुका है. पुलिस आरोपी से इस बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपी पैसे लेने के बाद अन्य टेलीग्राम ग्रुप से फर्जी पेपर डाउनलोड कर पैसे देने वाले लोगों को शेयर कर देता था.”
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI