बैल खरीदकर ले जा रहे पांच दोस्तों को गौ तस्कर बताकर बनाया बंधक, ब्लेकमेल कर मांगे 50 हजार, बचाने गई पुलिस पर भी हमला, 13 ब्लेकमेलर गिरफ्तार

Five friends who were buying bulls were taken hostage by calling them cow smugglers blackmailed and demanded Rs 50000 police who went to save them was also attacked 13 blackmailers arrested

बैल खरीदकर ले जा रहे पांच दोस्तों को गौ तस्कर बताकर बनाया बंधक, ब्लेकमेल कर मांगे 50 हजार, बचाने गई पुलिस पर भी हमला, 13 ब्लेकमेलर गिरफ्तार

कांकेर/पखांजूर : थाना पखांजूर 11 सितबंर को जयेंद्र खुदराम निवासी बोटेहूर, थाना पेंड्री जिला गड़चिरोली,महाराष्ट्र अपने 4 साथियों के साथ साप्ताहिक मवेशी बाजार पखांजूर से घरेलू काम के लिए एक-एक जोड़ी कुल 10 नग बैल खरीदकर अपने घर वापस जा रहे थे. तभी रास्ते में ग्राम पीवी-22 में वहां के कुछ लोगों ने उन्हे रोककर बैलों को कत्लखाना ले जाने की बात बोलकर उन्हें पुलिस कार्यवाही का डर दिखाकर 50,000 रुपये की अवैध रुप से मांग की गई.
पीड़ित और उसके साथियों द्वारा पैसा नहीं दे पाने और पास में बैला खरीदने का रसीद होने की बात बोलने पर उनसे जातिसूचक गाली-गलौच कर मारपीट की गई. और 3 लोगों को बंधक बना लिया गया. जयेंद्र खुदराम अपने एक साथी के साथ उनके चंगुल से भागकर थाना पखांजूर पहुंचे और लिखित शिकायत पेश की.
जिस पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 169/24 धारा 191(2), 127, 308(2) बीएनएस वा धारा 3(2)(वी ए), 3 -1(R-S) दर्ज कर बंधको को छुड़ाने उपनिरीक्षक सोनराज सूर्यवंशी थाना पखांजूर स्टाफ के साथ करीब 7 बजे शाम ग्राम पीवी 22 पहुंचे.

तब आरोपियों और उनके साथियों ने पुलिस स्टाफ के साथ झूमाझटकी की और उनके कर्तव्य में बाधा पहुंचाई जिस पर एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर और थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट अतिरिक्त बल के साथ पीवी 22 पहुंचे और बंधको को छुड़ाकर पुलिस बल के साथ रात करीब 10 बजे थाना पखांजूर पहुंचे.
पुलिस स्टाफ के साथ झूमा झटकी और कर्तव्य में बाधा डालने के मामले में उपनिरीक्षक सोनराज सूर्यवंशी की ओर से थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 170/24 धारा 132,221,121(1),127(2)191(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
दोनों अपराधो में शामिल 6 आरोपियों 1.पवित्र वैद्य 2. युधिस्ठिर राय 3. प्रसेनजीत सरकार 4.भवेंद्र हाजरा 5. अगोर हालदार 6.रंजित मंडल की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया गया.
साथ ही 7 व्यक्तियों 1.दीपांकर राय 2.मिलन मलिक 3.गोपाल हालदार 4.ईश्वर मांझी 5.बुद्धदेव मंडल 6. मुकेश बिश्वास 7.संजय बागछे के खिलाफ बीएनएसएस की प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb