2 दोस्तों के साथ नदी में गया नहाने, 1 को डूबा देख दो दोस्त हो गए फरार, देर रात को परिजनों को मिली खबर, सुबह मिला शव, परिवार में पसरा मातम
He went to the river with 2 friends to take a bath, seeing one of them drowned, 2 friends ran away, the family got the news late at night, the body was found in the morning, there was mourning in the family

जगदलपुर : परपा थाना क्षेत्र के कालीपुर इंद्रावती नदी में सोमवार की शाम को 3 दोस्त नदी में नहाने के लिए गए थे. जहां एक को डूबता देख अन्य दोस्त भाग गए. कुछ घंटों के बाद युवकों ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी. जहां रात को नगर सेना की एसडीआरएफ टीम ने काफी खोजबीन की. लेकिन पता नही चला. फिर सुबह शव को बरामद कर पुलिस को सौपा गया.
इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि कालीपुर इंद्रावती नदी स्थल छोटा देईधार मे सोमवार की शाम को 53 साल के समीर गुहा अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था. जहां शाम को अचानक से समीर गहरे पानी मे चला गया. साथ गए दोस्तों ने उसे डूबता देख वहां से भागकर समीर के परिजनों को बताया गया. तब शाम को ही परिजनों के साथ ही परपा पुलिस व नगर सेना की एसडीआरएफ टीम नदी पहुँचे. शव को खोजने के लिए नगर सेना सेनानी एस मार्बल भी घटनास्थल पहुँचे. जहाँ देर शाम तक शव को खोजा गया. लेकिन कोई भी सुराग नही मिला. दुसरे दिन मंगलवार की सुबह फिर से टीम ने खोजबीन किया. जहां सुबह 8 बजे शव को बरामद किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI