सुनसान जगह पर देशी कट्टा लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
Police arrested two accused who were threatening people with a country-made pistol at a deserted place, illegal weapons recovered

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
सिरगिटटी पुलिस ने सुनसान जगह पर देशी कट्टा लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक देशी कट्टा भी जप्त किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 25 मार्च 2025 मुखबीर से खबर मिली कि मैटिक चौक सिरगिटटी के पास रोड किनारे 2 लोग खड़े हैं. एक व्यक्ति हाथ में देशी कट्टा रखा है. और आने-जाने वालो को डरा धमका रहा है. इस मामले की खबर मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी सिरगिट्टी रजनीश सिंह ने टीम गठित कर घटना स्थल पर पहुचे.
पुलिस को आता देख कर दोनो आरोपी भागने लगे. सिरगिटटी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को पकड़कर जांच करने से विकास उर्फ बाके सिंह के कब्जे से एक नग देशी कट्टा मिला. जिसे जप्त कर लिया गया. आरोपियो के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
नाम आरोपी
1.विकास उर्फ बाके सिंह पिता विजय उर्फ बृजभान उम्र 38 साल निवासी बिजली आफिस के सामने रामजी नगर सिरगिटटी थाना सिरगिटटी
2. अरुण यादव पिता श्याम यादव उम्र 22 साल निवासी शारदा मंदिर के पीछे नजर लाल पारा थाना सिरगिटटी
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI