कार-ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, कार का टायर फटने से ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, पसरा मातम

Head-on collision between car and truck, 5 people died in road accident, car tyre burst and collided with truck, mourning spread

कार-ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, कार का टायर फटने से ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, पसरा मातम

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मंदिर हसौद रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में गाजी नगर बिरगांव और उरला के 5 युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि बाकी दो को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में उमरिया के मयूर कॉलेज के पास हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले में गुरुवार को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 53 पर एक ‘एसयूवी' कार डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से जा भिड़ी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. जिस वजह से  कार डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी.
हादसे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को क्रेन की मदद से कार से बाहर निकाला. इसके पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. 
सभी मृतक रायपुर के उरला के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर कार नंबर CG 04 NQ 5063 तेज रफ्तार में थी. अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर रायपुर एएसपी ग्रामीण समेत भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतकों के नाम
1. अमजद ऊर्फ सोनम खान (पिता कबीर खान) उम्र 35 साल, गाजी नगर बिरगांव
2. मोहम्मद फिरोज (पिता मोहम्मद इसराईल) उम्र 47 साल, उरला
3. मोहम्मद हसनैन (पिता इमाम) उम्र 40 साल, उरला
4. मोहम्मद मिराज खान (पिता मोहम्मद वकील) उम्र 35 साल, गाजी नगर बिरगांव
5. मोहम्मद किताबुद्दीन (पिता मोहम्मद अजमुल्ला खान) उम्र 30 साल, गाजी नगर बिरगांव
थाना मंदिर हसौद पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा तुमगांव, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) के पास हुआ। सभी शवों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के मर्चुरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के परिजन और परिचित गहरे सदमे में हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI