कुरुद विकासखंड के बीईओ आरएन मिश्रा के निलंबन के बाद गरियाबंद BEO राजेन्द्र प्रसाद दास पर गिरी गाज, रायपुर कमिश्नर ने किया सस्पेंड
After the suspension of BEO RN Mishra of Kurud development block punishment fell on Gariaband BEO Das Raipur Commissioner suspended after complaints
गरियाबंद : गरियाबंद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद दास को कलेक्टर गरियाबंद के जांच प्रतिवेदन के आधार पर रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे ने सस्पेंड कर दिया है.
गरियाबंद बीईओ आर पी दास पर शिक्षकों से कार्यालयीन कार्यों के नाम पर लेनदेन की मांग की जाती है. जिसकी शिकायत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशियन गरियाबंद के द्वारा कलेक्टर गरियाबंद को शिकायत की गई थी.
कलेक्टर ने अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय, डीईओ एके सारस्वत, एसडीएम राकेश गोलछा के द्वारा तीन सदस्यीय टीम ने जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर को पेश किया. कलेक्टर ने अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की थी. जिस पर कमिश्नर रायपुर ने निलंबन की कार्यवाही की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
बता दें कि कुरुद विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ आरएन मिश्रा पर राज्य शासन ने निलंबन की कार्रवाई की थी. 16 अक्टूबर को आत्मानंद स्कूल कुरुद में कलेक्टर नम्रता गांधी ने शिक्षा गुणवत्ता की बैठक ली, दो सत्र में हुई बैठक में प्राचार्य, सरपंच, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष, प्रधानपाठक आदि शामिल हुए थे,
बैठक में डॉ आरएन मिश्रा सही जवाब नहीं दे पाए और शिक्षा गुणवत्ता में असरकारक सुधार नहीं करना पाया गया. कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ की अनुशंसा के बाद उनके निलंबन का आदेश 16 अक्टूबर को ही जारी कर दिया था.
जारी आदेश में कहा गया था कि डॉ आरएन मिश्रा (मूलपद प्राचार्य) प्रभारी बीईओ कुरुद जिला धमतरी द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश-निर्देश की अवहेलना, विभागीय समीक्षा बैठक में जानकारी उपलब्ध नहीं कराने समेत कार्यों के प्रति लापरवाही बरते जाने को ले छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते कर दिया. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने बताया था कि आरएन मिश्रा समीक्षा बैठक में सही जवाब नहीं दे पाए थे और कई महत्वपूर्ण पत्रों का भी जवाब नहीं देते थे. इसके अलावा कई शिकायतें थी. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अनुशंसा की गई थी. अब उनके स्थान पर एबीईओ सी के साहू को कुरुद का प्रभारी बीईओ बनाया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



