छत्तीसगढ़ में खौफनाक वारदात, चार बीवियों वाले शिक्षक पति ने दूसरी पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी रुपसिंग गिरफ्तार

Horrible incident in Chhattisgarh, teacher husband with four wives killed his second wife, accused Rupsingh arrested

छत्तीसगढ़ में खौफनाक वारदात, चार बीवियों वाले शिक्षक पति ने दूसरी पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी रुपसिंग गिरफ्तार

नारायणपुर/ओरछा : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपनी ही दूसरी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. खास बात ये है कि आरोपी शिक्षक की कुल 4 बीवियां थीं. और इसी पारिवारिक विवाद को लेकर ये खौफनाक वारदात अंजाम दी गई.पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात ओरछा थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी केमुताबिक के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5 बजे मृतक सुंदरी उसेंडी अपनी बेटी सुमित्रा के साथ अपने मायके जबगुड़ा से ओरछा लौट रही थी. रास्ते में उनके पति और आरोपी शिक्षक रुपसिंग उसेंडी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें रोका. पहले उन्होंने सुंदरी के साथ मारपीट की और फिर धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. वारदात से पहले आरोपी ने सुमित्रा को मौके से भाग जाने के लिए कह दिया था.
मृतक सुंदरी उसेंडी आरोपी शिक्षक रुपसिंग उसेंडी की दूसरी पत्नी थीं. उनके दो बच्चे हैं. एक 12 साल की बेटी और एक 8 साल का बेटा है.
वारदात के बाद शिक्षक मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है.
आरोपी शिक्षक की कुल चार पत्नियां हैं. आरोपी कुछ समय से नारायणपुर की एक विधवा के साथ रह रहा था, जिस पर सुंदरी उसेंडी को आपत्ति थी और वह अक्सर इस बात पर झगड़ा करती थीं. इसी विवाद से परेशान होकर आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
सुंदरी उसेंडी पिछले कुछ महीनों से आरोपी शिक्षक से अलग रह रही थीं. उन्होंने पहले भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद अदालत ने पति को हर महिना 10,000 रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए ओरछा अस्पताल भिजवा दिया. आरोपी ने फोन पर पुलिस से संपर्क किए जाने पर घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB