कन्या आवासीय विद्यालय में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने अस्पताल के सामने किया प्रदर्शन, छात्राएं डर से नीचे के कमरों में शिफ्ट

A girl student committed suicide by hanging herself in a girls' residential school, her family protested in front of the hospital, the girls were shifted to lower rooms out of fear

कन्या आवासीय विद्यालय में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने अस्पताल के सामने किया प्रदर्शन, छात्राएं डर से नीचे के कमरों में शिफ्ट

बीजापुर : नैमेड गांव की कन्या आवासीय विद्यालय में नवीं की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी. छात्रा ने ये घातक कदम क्यों उठाया अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. छात्रा की मौत की खबर आवासीय विद्यालय प्रबंधन ने परिजनों को दी. स्थानीय पुलिस अब छात्रा के परिजनों और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम चिननाकवाली निवासी नवीं कक्षा की छात्रा पिंकी कुरसम को भोजन के समय साथी छात्राओं के साथ जाने से मना कर दिया. जब साथी छात्राये वापस लौटी तो बगल के कमरे का दरवाज़ा बंद मिला. खाना खाकर जब मृतक की साथी छात्राएं लौटी तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. काफी देर तक जब छात्राओं ने आवाज लगाई तब भी कमरे में कोई हलचल या आवाज नहीं हुई. छात्राओं ने कमरे में बने वेंटिलेटर से अंदर झांककर देखा तो पाया कि छात्रा बेसुध पड़ी है. आनन फानन में आवासीय विद्यालय प्रबंधन को इसकी खबर दी गई.
आवासीय विद्यालय के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर छात्रा को बेसुध हालत में बाहर निकाला. छात्रा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है.
घटना की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी ली. सिविल सर्जन रतना ठाकुर ने बताया कि शव को फिलहाल मर्च्यूरी में रखा गया. छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल में टीम का गठन किया गया है. गठित टीम की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया.
छात्रा को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए परिजनों ने उसका नामांकन कन्या आवासीय विद्यालय में कराया था. परिवार वाले भी बेटी के जान देने से दुखी हैं. परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी ने क्यों जान दी उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं है. परिवार वाले आवासीय विद्यालय के अधीक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
छात्रा ने ऐसा घातक कदम क्यों उठाया अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की जांच जारी है. सभी को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. घटना को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. परिजन बार बार शव देखने की जिद कर रहे हैं. परिजन बार बार आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी कर रहे हैं -लखनलाल धनेलिया, जिला शिक्षा अधिकारी
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t