छत्तीसगढ़ में वन्यजीवों का बढ़ रहा आतंक, भालू और तेंदुए के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Wildlife terror is increasing in Chhattisgarh, villagers are terrified due to bear and leopard attacks, Forest Department has issued an alert

छत्तीसगढ़ में वन्यजीवों का बढ़ रहा आतंक, भालू और तेंदुए के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिससे ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है. पिछले कुछ दिनों में बलौदाबाजार, कोंडागांव और कांकेर जिलों से भालू और तेंदुए के हमले की अलग-अलग घटनाओं ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है. इन घटनाओं के बाद वन विभाग ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
बलौदाबाजार: खेत की रखवाली करने जा रहे किसान पर हमला
बार नवापारा अभयारण्य क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रवान में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. रवान निवासी बैसाखू यादव पिता धनेश यादव) रोज की तरह अपने खेत की रखवाली करने जा रहे थे. तभी गांव के पास झाड़ियों में छिपे एक भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में बैसाखू गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस घटना के बाद से रवान, मोहदा और कौहाबहरा जैसे गांवों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि वे अब खेतों में अकेले जाने से भी डर रहे हैं. खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.
कोंडागांव: मशरूम लेने गए युवक को भालू ने बनाया निशाना
ऐसी ही एक और घटना 6 जुलाई को कोंडागांव जिले में हुई. जहां सिदावण्ड गांव का एक युवक जंगल में फुटु (मशरूम) इकट्ठा करने गया था. जब वह अकेला था. तभी एक भालू ने उस पर हमला कर दिया. भालू ने युवक के गले और हाथ पर गंभीर जख्म दिए. युवक किसी तरह खून से लथपथ हालत में अपनी जान बचाकर घर पहुंचा.
परिजनों ने उसे फौरन केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
कांकेर: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार
वहीं, 2 जुलाई को कांकेर शहर के इमली पारा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास देखे गए इस तेंदुए ने एक बछड़े को अपना शिकार बना लिया. गनीमत रही कि एक गाड़ी की लाइट पड़ते ही तेंदुआ दीवार फांदकर जंगल की तरफ भाग गया.
तेंदुए को देखते ही स्थानीय लोग डरकर अपने घरों में छिप गए. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश कर रही है और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.
इन लगातार हो रही घटनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है। वन विभाग द्वारा लोगों को अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है. लेकिन अपनी आजीविका के लिए ग्रामीणों को हर दिन इन खतरों का सामना करना पड़ रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t