महतारी वंदन राशि का फर्जीवाड़ा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बर्खास्तगी पर भड़का संघ, प्रशासन को अल्टीमेटम, काम बंद और आंदोलन की दी चेतावनी
Fraud in Mahtari Vandan amount, union enraged over the dismissal of Anganwadi worker, ultimatum to administration, warning of work stoppage and agitation
बस्तर: महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी के नाम से फर्जीवाड़ा करने के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बर्खास्त किए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिका संघ ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिका संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जगदलपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बर्खास्तगी को फौरन रद्द करने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष रुक्मणी सज्जन ने कहा कि योजना के प्रारंभिक दौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आईडी का दुरुपयोग किया गया. लेकिन बर्खास्तगी सिर्फ वेदमती जोशी के खिलाफ ही क्यों की गई. जबकि अन्य कर्मचारियों को सिर्फ सस्पेंड किया गया.
प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
संघ ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक वेदमती जोशी की बर्खास्तगी वापस नहीं ली जाती है तो बस्तर संभाग में आंगनबाड़ियों का काम बंद कर दिया जाएगा और आंदोलन की घोषणा की जाएगी.
संघ ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन ने निचले स्तर की कर्मचारी को दंडित किया. जबकि उच्च पदस्थ कर्मचारियों को बचाया. उन्होंने यह भी कहा कि वेदमती जोशी ने जितने भी ऑफलाइन आवेदन भरे. उनमें सनी लियोनी का फॉर्म नहीं था. इसलिए बर्खास्तगी सही नहीं है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



