जगदलपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत, अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की गई जान
In Jagdalpur, the car of the former Congress MLA hit a bike rider, he died on the spot, 9 people lost their lives in different road accidents

जगदलपुर : जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाइवे 63 पर कार और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि कार के एयर बैग खुल गए. जिससे कार में सवार कांग्रेस से जगदलपुर के पूर्व MLA रेखचंद जैन समेत अन्य कांग्रेसी बाल-बाल बच गए. मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के नेता बास्तानार गए थे. वे सभी बीजापुर की तरफ से जगदलपुर की तरफ लौट रहे थे. वहीं एक बाइक सवार युवक जगदलपुर की तरफ से बीजापुर की तरफ जा रहा था. इसी बीच कार और बाइक की टक्कर हो गई.
इस हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची. मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं मृतक के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग जख्मी हुए. गुरुवार दोपहर रायपुर जिले में 5 लोगों की मौत हुई. जबकि बुधवार रात नारायणपुर जिले में 4 लोगों की जान चली गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए.
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर उमरिया गांव के करीब एक कार के डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ने की हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. कार आरंग की ओर जा रही थी तभी चालक ने गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया. कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक से जा टकराई और 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI