भाई ने दो साल तक किया सगी बहन से दुष्कर्म, प्रेग्नेंसी के बाद कराया जबरन अबॉर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, फांसी की उठी मांग

Brother raped his own sister for two years, forced her to have an abortion after pregnancy, police arrested him, demand for death penalty raised

भाई ने दो साल तक किया सगी बहन से दुष्कर्म, प्रेग्नेंसी के बाद कराया जबरन अबॉर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, फांसी की उठी मांग

कोंडागांव : कोंडागांव जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. एक युवती ने अपने ही सगे बड़े भाई पर दो साल तक लगातार दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि भाई ने उसके साथ न सिर्फ शारीरिक शोषण किया. बल्कि गर्भवती होने पर जबरन उसका गर्भपात भी करवाया. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पीड़िता ने अपने ही सगे भाई पर दो साल तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. वह जब 17 साल की थी तब से उसका बड़ा भाई उसके साथ घिनौना हरकत कर रहा है. इस दौरान वह गर्भवती भी हुई और एक बार गर्भपात भी कराया गया. अब वह 19 साल की है.
पीड़िता के मुताबिक वह लंबे समय से भाई की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित थी और डर की वजह से चुप रही. लेकिन जब अत्याचार की हद पार हो गई. तो वह घर से भाग गई और पांच दिन तक लापता रही. इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर सिटी कोतवाली कोंडागांव पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की अपील की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB