सेप्टिक टैंक में मिली घर से न्यू ईयर पार्टी मनाने निकले 4 दोस्तों की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, मृतकों में मकान मालिक का बेटा भी शामिल
The bodies of 4 friends who had gone out to celebrate New Year's party were found in a septic tank, causing panic in the area, the house owner's son is also among the dead
सिंगरौली : सिंगरौली जिले में एक घर में बने सेप्टिक टैंक से चार शव बरामद किए गए हैं. इस खुलासे के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, घटना स्थल पर पुलिस बल पहुचा. इस मामले की जांच की जा रही है. यह मामला बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को सेप्टिक टैंक से बेहद ही खराब बदबू आ रही थी. इसके बाद लोगों ने ये पता करने की कोशिश किया कि ये बदबू कहां से आ रही है. पता लगाते हुए कुछ लोग पास बने एक सेप्टिक टैंक के नजदीक पहुंच गए. जहां से बदबू आ रही थी. लोगों ने देखा तो टैंक के अंदर मृत लोगों के शव पड़े हुए थे. पहली दफा ये शव को देखकर लोग डर गए. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी.
शवों को सेप्टिक टैंक से निकाल लिया गया. पुलिस को शक है कि ये कई हत्याओं का मामला हो सकता है. 3 शवों की पहचान हो गई है. जबकि एक की पहचान अभी बाक़ी है. टैंक से मकान मालिक सुरेश प्रजापति पिता हरि प्रसाद प्रजापति उम्र 30 साल, करण (हलवाई), उसके रिश्ते का साला पप्पू और एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिस मकान में ये शव बरामद किए गए. उसके मालिक का नाम हरि प्रसाद प्रजापति है. एक मृतक सुरेश प्रजापति हरि प्रसाद का ही बेटा है.
बताया जा रहा है मकान मालिक हरप्रसाद प्रजापति इस घर में नहीं रहता है. वह कभी कभार यहां आता था. मौके से एक कार भी मिली है.
सुरेश प्रजापति और करण साहू नए साल के मौके पर एक जनवरी को अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिए उस मकान में थे. ऐसे में शक है कि उनकी हत्या परिसर में ही की गई और शवों को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया.
शवों पर चोट के निशान मिले हैं. 4 जनवरी की शाम एक महिला मकान में गई और उसने पिछले हिस्से के सैप्टिक टैंक में झांककर देखा. उसने पाया कि चार शव एक-दूसरे के ऊपर पड़े थे. फिर इसकी ख़बर पुलिस को दी गई. बाद में सेप्टिक टैंक को JCB से तोड़कर शव निकाले गए. पुलिस का कहना है कि उनके मोबाइल फ़ोन की कॉल डिटेल और नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है.
सिंगरौली के SP मनीष खत्री ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. हर एंगल पर जांच की जा रही है. परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने के साथ साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
उठ रहे सवाल???
सामूहिक हत्याकांड इसलिए माना जा रहा है कि मौत अगर किसी और वजह से होती तो लाशें टैंक की बजाए घर में इधर-उधर पड़ी मिलती. आखिर लाश टैंक में कैसे पहुंची?
क्या पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि साथ वाले ही कुछ लोगेों ने चार लोगों को मौत के घाट उतारकर उनके शवों को टैंक में छुपा दिया?
जिन लोगों की लाश टैंक में पड़ी मिलीं, उनके परिवार वालों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी क्या?
सामूहिक हत्या करने वाले ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए ही लाशों को सेप्टिक टैंक में फेंका होगा?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI