घर में अकेली महिला को जान से मारने की धमकी देकर लूटी आबरु, पुलिस ने जबरन रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

The honor of a woman alone at home was looted by threatening to kill her, the police arrested the accused who forcibly raped her and sent her behind the bars.

घर में अकेली महिला को जान से मारने की धमकी देकर लूटी आबरु, पुलिस ने जबरन रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूरा मामला चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने 10 फरवरी 2025 को चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 फरवरी 2025 वह अपने घर में अपने छोटे बच्चे के साथ अकेली थी. उसका पति अपने माता पिता के घर गया हुआ था. सुबह उसके देवर और देवरानी पीड़िता के घर घूमने आए और बोले कि वे सब भी अपने माता पिता के घर जा रहे हैं. और पीड़िता के छोटे बच्चे को गोद में लेकर पीड़िता के घर से चले गई.
इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे के गांव का ही आरोपी आरोपी का नाम हरिराम उर्फ हरियर उम्र 35 साल पीड़िता को घर में अकेली देखकर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता महिला के साथ दुष्कर्म किया.
इस रिपोर्ट पर थाना में आरोपी हरिराम उर्फ हरियर उम्र 35 साल के खिलाफ एन एस की धारा, 351(2), 64,332 (ख) के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. आरोपी घटना के बाद से कर फरार था.
पुलिस आरोपी हरिहर राम की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से खबर मिली कि आरोपी हरिहर के अपने ही गांव में छुपा है. पुलिस ने फौरन गांव में जाकर दबिश देते हुए आरोपी हरिहर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करने और आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत पाए जाने पर 11 फरवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
इस मामले की विवेचना एवम आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक आर एस पैंकरा, स ऊ नि मानेश्वर सहनी इत्यादि की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI