छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर, पत्रकार के माता-पिता और भाई की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या, आरोपी फरार, खूनी खेल से सहमा इलाका

Triple murder in Chhattisgarh, journalist's parents and brother brutally murdered with an axe, accused absconding, area terrified by the bloody game

छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर, पत्रकार के माता-पिता और भाई की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या, आरोपी फरार, खूनी खेल से सहमा इलाका

सुरजपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव से की गृह जिला सूरजपुर जिलें से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पत्रकार के माता-पिता और छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी गई. कत्ल की इस वारदात के बाद इलाके में डर का माहौल है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार है. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची हुई है. ये पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गावा चौकी क्षेत्र का है
मिली जानकारी के मुताबिक जगन्नाथपुर में पत्रकार का परिवार रहता था. आज दोपहर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से पत्रकार के पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ हमला किया. इस हमले में पत्रकार की माता-पिता और छोटे भाई की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जगन्नाथपुर के डूबकापारा में जमीन को लेकर दो परिवार के बीच में विवाद चल रहा था. विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो उम्र 30 साल अपनी मां बसंती टोप्पो उम्र 55 साल और पिता माघे टोप्पो उम्र 57 साल के साथ खेती करने पहुंचे.
इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के कुछ लोग पहुंच गए. दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की घटना शुरु हो गई. इस दौरान दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया.
नाजुक हालत में माघे टोप्पो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.
 इस हमले में पत्रकार संतोष की माता-पिता और छोटे भाई की मौत हो गई. मृतकों में बसंती टोप्पो, माघे टोप्पो और बेटा नरेश टोप्पो शामिल है. वहीं, इस हत्याकांड के बाद सभी आरोपी फरार है. जिसे पुलिस तलाश कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI