शिक्षा विभाग की एक और नया कारनामा, एक ही नाम से तीन प्राइवेट स्कूलों का अवैध संचालन!, कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की उठी मांग
Another new feat of the education department, illegal operation of three private schools under the same name!, Demand for action raised by complaining to the collector
जांजगीर चांपा : चांपा में इन दिनों एक-एक विभाग अपने अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहता है. वही शिक्षा विभाग इसमें भी पीछे नहीं रहा है. बताया जा रहा है कि चांपा में एक रेम्बो पब्लिक स्कूल के संचालक को एक ही मान्यता में 3 स्कूल नियम के खिलाफ संचालन कर रहा है. कलेक्टर से शिकायत की गई है. वही शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिक्षा विभाग जांजगीर में पदस्थ खण्ड प्रभारी लेखापाल मान्यता के जानकारी से हो रही है.
दरअसल बम्हनीडीह विकास खण्ड के अंतर्गत रेम्बो पब्लिक स्कूल चांपा की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर से मान्य प्राप्त स्कूल है. जिसका यु डाईस कोड नम्बर 022060400273 है. जो कि स्कूल का संचालक ने चांपा के तहसील चौक बसंतपुर और हनुमान धारा रोड स्थित तीनो जगह पर एक ही नाम रेम्बो पब्लिक स्कूल से चलाया जा रहा है.
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मान्यता खंड से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ एक ही मान्यता तहसील चौक चंपा स्थित रेम्बो पब्लिक स्कूल का मान्यता लिया गया है. बाकी बसंतपुर स्थित और हनुमान धारा स्थित स्कूल का संचालन उक्त संचालक द्वारा शिक्षा विभाग के मापदंडों को दरकिनार करते हुए अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है. शिकायतकर्ता ने कलेक्टर को लिखित शिकायत के बाद स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI