सड़क की हालत जर्जर होने से परेशान होकर स्थानीय ग्रामीणों ने लिया बड़ा फैसला, 9 जून से होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

Troubled by the dilapidated condition of the road, local villagers took a big decision, indefinite agitation will start from June 9

सड़क की हालत जर्जर होने से परेशान होकर स्थानीय ग्रामीणों ने लिया बड़ा फैसला, 9 जून से होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

रायगढ़ : खरसिया ब्लाक के भालूनारा से होकर राबर्टसन रेल्वे साइड़िंग तक सड़क की हालत काफी खराब होने से आवागमन करने वाले राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है । इस सड़क को नया बनाने के लिए अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि ग्राम भालूनारा से नवागांव, पामगढ़ चौक, छोटेडूमरपाली, बडे़डूमरपाली व अम्बेडकरनगर से होते हुए राबर्टसन रेल्वे स्टेशन तक अडानी कम्पनी के द्वारा ट्रांसपोर्टर के जरिए सैकड़ों कोयला ट्रकों से रोजाना कोयला की ढुलाई की जा रही है. इस वजह से सड़क पर जगह-जगह जानलेवा गढ्ढे बन गए हैं. जो गर्मी में धूल और बरसात में किचड़ से आवागमन करने वाले ग्रामीण, स्थानीय ग्रामीण, स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. जबकि दर्जनों गांवों के आवागमन करने के लिए सिर्फ एक यही सड़क है. अडानी कम्पनी के द्वारा इस सड़क का उपयोग तो किया जा रहा है. लेकिन जर्जर सड़क को नया बनाने के लिए किसी भी तरह की उचित पहल नही की जा रही है.
इस जर्जर सड़क को नया बनाने के लिए प्रभावित गांवों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों के द्वारा 9 जून दिन सोमवार को सुबह 9:30 बजे से ग्राम नवागांव के पास सिर्फ कोयला ट्रकों को रोककर शांतिपूर्वक अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने का कार्यक्रम रखा गया है. इस आन्दोलन को कामयाब बनाने के लिए क्षेत्रवासीयों के द्वारा सभी को आन्दोलन स्थल पहुंच कर समर्थन करने का अपील की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB