टीवी देखने से मना किया तो 14 साल के नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, गांव से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला
When he was forbidden from watching TV, a 14-year-old minor student committed suicide by hanging himself, a shocking incident came to light from the village

बिलासपुर : बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां मां ने अपने बेटे को टेलीविजन देखने से रोका तो उसके नाबालिग बेटे ने फंदा लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. यह दुखद मामला बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के तहत पनोह गांव का है. घटना ने पूरे गांव में शोक और स्तब्धता की लहर दौड़ा दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 साल का छात्र सौरव स्कूल की छुट्टियों के चलते टीवी देखने की जिद कर रहा था. उसकी मां आरती देवी ने उसे टीवी देखने के बजाए स्कूल का गृहकार्य (होमवर्क) पूरा करने को कहा. कुछ देर बाद सौरव ने पशुओं को गौशाला में बांधने के बाद फिर से टीवी देखने की जिद की. जिस पर उसकी मां ने उसे स्कूल का काम पूरा करने की बात दोहराई. इस बात पर सौरव नाराज हो गया और पुराने मकान में अपनी दादी के पास चला गया.
जब काफी देर तक सौरव घर नहीं लौटा. तो परिजनों ने पुराने घर में उसकी तलाश की. उन्हें सौरव पहली मंजिल पर छत की लकड़ी से फंदे पर लटका हुआ मिला. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे नीचे उतारा गया और फौरन पुलिस को खबर दी गई.
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की आगे की छानबीन की जाएगी.
घटना ने पूरे गांव में शोक और स्तब्धता की लहर दौड़ा दी है. यह घटना न सिर्फ किशोर मानसिकता की नाजुकता को उजागर करती है. बल्कि अभिभावकों और समाज को यह सोचने पर भी मजबूर करती है कि संवाद और सहनशीलता की कमी कभी-कभी कितनी बड़ी त्रासदी की वजह बन सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB