भाजपा नेत्री ने लगाया दुष्कर्म कर अबॉर्शन का आरोप, कोर्ट परिसर में मारा थप्पड़, रेप का आरोपी सरपंच पति गिरफ्तार, BJP ने 6 साल के लिए किया निष्कासित
BJP leader accused of rape, slapped in court premises, Sarpanch husband accused of rape arrested, BJP expelled him for 6 years

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष के साथ दुष्कर्म मामले में पार्टी ने एक्शन लिया है. मामले में FIR दर्ज होने के बाद सरपंच पति लेखराज डाबी को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आरोपी सरपंच पति पर और भी महिलाओं के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे हैं. साथ ही पीड़िता ने दुष्कर्म का ऑबर्शन कराने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं फरार आरोपी सरपंच पति लेखराज डाबी उम्र 51 साल को गिरफ्तार भी कर लिया है.
शहीद टंट्या मामा मंडल, सिमरोल के मंडल अध्यक्ष ने पत्र जारी कर लिखा कि आपको आपके द्वारा किए गए कृत्यों को लेकर जवाब तलब किया गया था. इसके बाद आपके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने की वजह से आपके द्वारा पार्टी की छवि को धूमिल किया गया है. इसके लिए आपको 6 साल के लिए पार्टी सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.
दरअसल पिछले दिनों मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ने सरपंच पति लेखराज डाबी के खिलाफ सिमरोल थाने पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से ही सरपंच पति फरार हो गया था. बता दें कि इस पूरे मामले में महिला ने सरपंच पति पर आरोप लगाया था कि सरपंच पति पूर्व कैबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर का करीबी है. जिसकी वजह से उसकी सुनवाई नहीं हो रही हैं. पुलिस एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक लेखराज को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पीड़ित महिला ने बताया कि वह पहले एक आर्मी अफसर के घर में कुक का काम करती थी. सिमरोल मंडल में पार्टी का काम करते समय उसकी मुलाकात सरपंच पति लेखराज डाबी से हुई. जिससे धीरे-धीरे दोस्ती हो गई. इसके बाद वे लिव इन में रहने लगे. इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने उसका अबॉर्शन करवा दिया. आरोपी ने अन्य महिलाओं के साथ भी अवैध संबंध बनाए. यही नहीं उसका अबॉर्शन भी करवाया.
पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि अब तक न तो लेखराज की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया. उन्होंने इंसाफ की मांग करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के निवास के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी थी.
महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं फरार आरोपी सरपंच पति लेखराज डाबी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI