अवैध धान पर लगातार एक्शन, गरियाबंद, सारंगढ़, बसना, जांजगीर-चांपा और दुर्ग में प्रशासन की छापेमारी जारी, वाहन भी किया गया जप्त
Continuous action on illegal paddy administration raids continue in Gariaband Sarangarh Basna Janjgir Champa and Durg vehicles also seized
गरियाबंद : कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान खरीदी बिक्री, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. जिले के सीमावर्ती इलाकों सहित कई क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके फलस्वरुप अब तक 3080 कट्टा धान जप्त किया जा चुका है. इसके अंतर्गत देवभोग क्षेत्र से 620, मैनपुर क्षेत्र से 1710 और छुरा क्षेत्र से 750 कट्टा धान जप्त किया गया है. साथ ही एक ट्रैक्टर और दो पिकअप गाड़ियों को भी जप्त किया गया है.
नागरिकगण जिले में कहीं भी अवैध धान परिवहन भंडारण और खरीदी बिक्री की जानकारी कंट्रोल रुम नंबर 07706-296344 पर फोन कर खबर दे सकते हैं. इसके अलावा अपर कलेक्टर, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारी को भी अवैध धान की खबर दे सकते हैं. अवैध धान पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
महासमुंद/बसना : बसना अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे के निर्देशन में ग्राम ठाकुरपाली और गढ़फुलझर में अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गई. अधिकारियों को इन गांवों में अवैध धान संग्रहण की खबर मिल रही थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई.
ग्राम ठाकुरपाली निवासी अनंतु नायक के घर से 200 कट्टा अवैध धान और ग्राम गढ़फुलझर निवासी विजय पाडे के घर से 50 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया.
बसना एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर लंगेह ने निर्देश दिए हैं कि अवैध धान परिवहन और भण्डारण पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे, तहसीलदार ममता ठाकुर, फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक, पटवारी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले कलेक्टर आकाश छिकारा ने अवैध धान की आवक रोकने निगरानी दल को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं.
इसी क्रम में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कार्यवाही करते हुए कुल 403 क्विंटल धान जप्त किया गया. जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि जांजगीर चांपा में खाद्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम पंचायत जर्वे (च) से गाड़ी नम्बर CG11 AV 6965 से 300 कट्टी वजन 120 क्विंटल धान और गोदाम से 708 कट्टी धान वजन 283.20 क्विंटल, कुल 1008 कट्टी धान वजन कुल 403.20 क्विंटल धान और वाहन नम्बर CG11 AV 6965 को यादव ब्रदर्स के प्रोपाइटर मणिशंकर यादव के कब्जे से मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
दुर्ग : अवैध धान बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर निगरानी समिति गठित की गई हैं. जिसमे पहले दिन 22 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है. अवांछित व्यक्तियों द्वारा किसानों के खाते में धान बेचने के प्रयासों की रोकथाम के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
सारंगढ़/बिलाईगढ़ : अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश के पालन में सारंगढ़ के मंडी सचिव राजेंद्र धुर्वे एवं मंडी कर्मचारी ने शनिवार को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम गुडेली में उसद मैत्री के प्रतिष्ठान में अवैध रुप से भंडारित धान 20.40 क्विंटल का जप्ती का केस बनाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



