आधी रात में लगी भूख तो नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना, राजधानी में पुलिस ने रात 1 बजे के बाद Online डिलीवरी पर लगाई रोक, एसएसपी ने ली बैठक
If you are hungry at midnight, you will not get food online, police in the capital banned online delivery after 1 am, SSP held a meeting
रायपुर : राजधानी रायपुर में रात एक बजे के बाद ऑनलाइन खाना नहीं मिलेगा. एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में ऑनलाइन फूड सप्लाई के संचालक, मैनेजर, आउटलेट प्रभारी और डिस्ट्रीब्यूटर्स की बैठक में ये निर्देश दिया. साथ ही कुछ अन्य गतिविधियों को भी बंद करने कहा गया.
इस बैठक में पुलिस जांच में मदद करने और अपने कर्मचारियों और डिलीवरी ब्वॉय के वेरिफिकेशन के लिए उनकी पूरी जानकारी संबंधित थानों में जमा करने और आउटलेट की जानकारी देने कहा गया. संस्थानों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को काम पर नहीं रखने और काम में रखने से पहले कर्मचारियों का अनिवार्य रुप से चरित्र सत्यापन कराने और डिलीवरी ब्वॉय द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों के बारे में भी जानकारी पुलिस को देने निर्देशित किया गया.
दरअसल राजधानी में पिछले कुछ दिनों में चाकूबाजी से लेकर मारपीट की कई घटनाएं रात में बढ़ी हैं. इसी को लेकर रायपुर एसएसपी ने बैठक बुलाई. बैठक में ऑनलाइन खाना ऑर्डर के नियम भी तय किए गए. साथ ही कुछ गतिविधियों पर पांबंदी लगाने के निर्देश दिए गए. रायपुर पुलिस के इस फैसले से उन छात्रों को परेशानी होगी. जो रात में खाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी के भरोसे रहते हैं.
पता चला है कि रात के समय आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए चाकू खरीदते थे. इसमें नाबालिग आरोपी भी काफी तादाद में है. इसको देखते हुए पुलिस ने रात में होने वाले ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर दिशा निर्देश तय किए हैं. साथ ही रात 1 बजे के बाद हर ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगा दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI