मेहमानों के लिए दारु-मुर्गा पार्टी, सास और दामाद की गई जान, तीन की हालत नाजुक, तीनों का इलाज जारी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Liquor and chicken party for guests, mother-in-law and son-in-law died, three in critical condition, treatment of all three continues, commotion ensued, police engaged in investigation

मेहमानों के लिए दारु-मुर्गा पार्टी, सास और दामाद की गई जान, तीन की हालत नाजुक, तीनों का इलाज जारी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोरकोमा शिवनगर में शराब पीने और मुर्गा खाने से तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई. वहीं दो लोगों की मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक ये लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार बताये जा रहे हैं. मामला रजगामार थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के कोरकोमा शिवनगर चौहान पारा में राजमीन बाई उम्र 60 साल रहती थी. बीती रात राजमीन बाई, उसके बेटे राजकुमार उम्र 32 साल, पड़ोस में रहने वाले राजाराम उम्र 55 साल साल के साथ चिकन और और दारु की पार्टी हुई. इस दौरान उसके दामाद भैसमा दादरकला निवासी देवसिंह और पत्नी चमेली भी थी.
देर रात राजमीन बाई की हालत बिगड़ गई. आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. देव सिंह और राजकुमार की भी हालत कुछ देर बाद बिगड़ गई और देवसिंह की भी मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी अलर्ट हो गई. बाकी चिकन खाने वाले ग्रामीणों को भी अस्पताल लाया गया है.
मुर्गा भात और शराब की पार्टी के बाद सास राजमीन बाई और उनके दामाद देव सिंह दोनों की मौत हो गई है. जबकि बाकी तीन लोगों का इलाज अभी जारी है. मौके पर मौजूद परिजनों की माने तो ग्रामीणों ने चिकन के बाद शराब का सेवन भी किया था. कुछ लोग बाहर से भी शराब पीकर आए थे. फूड पॉइजनिंग के साथ ही जहरीले शराब सेवन की आशंका है
तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक ये सभी लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए है. लिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कच्ची शराब पीने की वजह से दो लोगों की मौत हुई है. वहीं तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB