गांव छोड़कर भागे लोग, घरों में लटके ताले, मृतक के अंतिम संस्कार में 8 साल का बेटा हुआ शामिल, 160 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

People fled the village houses remained locked 8 year old son participated in the last rites of the deceased FIR registered against 160 people

गांव छोड़कर भागे लोग, घरों में लटके ताले, मृतक के अंतिम संस्कार में 8 साल का बेटा हुआ शामिल,  160 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

कबीरधाम : कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव में डर और दहशत का माहौल बन गया है. गांव के ज्यादातर घरों में ताले लटके हुए हैं. लोग या तो फरार हैं या फिर पुलिस की हिरासत में हैं. वहीं फरार ग्रामीणों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
उल्लेखनीय है कि जिस शिवप्रसाद साहू की घर में लाश मिली थी. उसे पुलिस ने खुदकुशी बताया है. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसके शव को दफनाया गया. अंतिम संस्कार में सिर्फ उसका 8 साल का बेटा शामिल हुआ. वहीं शिव प्रसाद की पत्नी भी पुलिस की हिरासत में हैं और उसकी बेटियां घर में हैं. बेटियों ने रघुनाथ साहू पर पिता को मारने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने रघुनाथ साहू के घर पर हमला किया था.
आगजनी के मामले में 160 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
लोहारीडीह गांव में हुए आगजनी के मामले में 160 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.। ग्रामीणों के खिलाफ पांच अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस अभी भी आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है
लोहारीडीह गांव की हिंसा को लेकर सियासत भी जारी है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसे दुखद बताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. फिलहाल सभी नियंत्रण में है और प्रभावित गांव में पुलिस बल तैनात हैं. मध्यप्रदेश के बॉर्डर के उस पार लाश लटकी मिली है. लोहारीडीह के एक युवक की हत्या के शक में आगजनी की घटना हुई है. जिसमें जलकर एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस मामले में कठोर कार्रवाई होगी.
गांव में तैनात है भारी पुलिस बल 
उन्होंने कहा कि यह घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है. जांच के बाद घटना की वजह साफ हो जाएगी. पहले घटना स्थल पर पुलिस बल कम था. तो कुछ परेशानी हुई थी. उसके बाद पुलिस के साथ कुछ विवाद हुआ. उस वक्त वहां खुद मौजूद थे. मौके पर पुलिस बल बढ़ाया गया है. इस घटना को कैसे अंजाम दिया गया. इसे लेकर कुछ कहना अभी जल्दीबाजी होगा. जांच होने के बाद साफ हो जाएगा कि कौन जिम्मेदार है और कैसे अंजाम दिया गया. पुलिस की रोल निष्पक्ष होना चाहिए. मुस्तैदी से पुलिस ने गांव को नियंत्रण में लिया है. 
450 से ज्यादा जवान गांव में तैनात 
गृह मंत्री ने कि लोगों से आग्रह है कि शांति बनाए रखें. पुलिस को कार्रवाई करने में मदद करें. लोहारीडीह शांतिप्रिय गांव है और यहां एक बार नहीं सौ बार से भी ज्यादा गया हूं. घर-घर के लोगों से पहचान है और घटना के बाद गांव छावनी में तब्दील हो गया है. मामले से जुड़े लगभग 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करीब 40-50 आरोपियों की तलाश जारी है. कार्रवाई के दौरान पुलिस वाले भी चोटिल हुए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सरकार पर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही -पूर्व सीएम भूपेश बघेल

वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बीजेपी को जिम्मेदार बताया. एक हफ्ते में अंधविश्वास के चलते नौ लोगों की हत्या पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, सरकार खुद अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है. और इसके लिए खुद सरकार जिम्मेदार है. पहले कांग्रेस की सरकार के द्वारा अंधविश्वास निवारण शिविर लगाया जाता था. लेकिन अब अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों बीजेपी के लोग शामिल होते हैं.
घटना के बाद पूर्व सीएम श्री बघेल रेंगाखार जाएंगे. इस पर पूर्व सीएम ने घटना को बताया दुर्भाग्य जनक बताते हुए कहा कि, लोकसभा प्रत्याशी होने के नाते मैं घटनास्थल जाऊंगा. हम जांच समिति प्रदेश अध्यक्ष बनाएंगे. कवर्धा में यह पहली घटना नहीं है. पहले भी तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. कवर्धा की घटना बहुत गंभीर है और गृह मंत्री के क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार के लापरवाही के कारण से यह घटना हुई है और लोगों में इतना आक्रोश है कि पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस पर लोगों का यकीन उठ गया है. ऐसी घटना क्यों हुई? इसकी जांच होनी चाहिए. गृह मंत्री के क्षेत्र में ऐसी घटना होना दुर्भाग्य जनक है. इस घटना में पुलिस की लापरवाही दिख रही है. रिमोट से चलने वाली सरकार में कसावट की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb