पत्रकारों के साथ एसपी और विधायक ने जर्नलिस्ट मुकेश चंद्राकर को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की रखी मांग
SP and MLA along with journalists paid tribute to journalist Mukesh Chandrakar by lighting candles and demanded appropriate action from the state government
कांकेर : बस्तर जिले के मुखर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में 5 जनवरी को कांकेर के पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकला. इस कैंडल मार्च में एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला, विधायक आशाराम नेताम के साथ ही आम जनता ने भी मुकेश स्व मुकेश चंद्राकर के असामायिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कैंडल जलाया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके हत्यारों को मृत्यु दंड देने राज्य शासन से मांग की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
घरघोड़ा : छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने बीजापुर (छत्तीसगढ़) के युवा स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर कि निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की. और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ घरघोड़ा ने राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की. छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने कहा कि मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़ा है चंद्राकर ने बस्तर में भ्रष्टाचार हिंसा के मुद्दों पर कई मीडिया हाउस के लिए लेखन और रिपोर्टिंग भी की.
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर हमले और उनकी हत्या कोई नई बात नहीं है. लेकिन जिस तरह से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है,.राज्य सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की स्थानीय पत्रकारों की लंबे समय मांग से चली आ रही मांग पर तुरंत गौर करना चाहिए.
घरघोड़ा छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने अध्यक्ष कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया और पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिसमें प्रदेश सचिव श्याम भोजवानी, ब्लॉक अध्यक्ष रुपेन्द्र गोयल, सोनू सिडार भीभुति सतुआ मालिक राम डनसेना गौरव गोपाल दानी मुनि महराज जयंत शर्मा संदीप सिंह संदीप सोनी अंबिका सोनवानी पिंगल भंगेल वीरेन्द्र बनवानी सन्यासी गुप्ता पराग गुप्ता और पत्रकारगढ़ मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
धरमजयगढ़ : बीजापुर बस्तर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के बाद रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के सभी पत्रकारों ने मिलकर इस अमानवीय घटना की घोर निंदा की.
वहीं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व सभी सदस्यों ने शाम को गांधी प्रतिमा चौक के पास कैंडल जलाकर मुकेश चंद्राकर के तैल चित्र में फूलों का हार चढ़ाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. और पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया.
वहीं पत्रकार संघ के संरक्षक टीकाराम पटेल, विजय अग्रवाल, यूसुफ छाया ने सरकार से न्याय की मांग की. साथ ही सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की.
सभी पत्रकार साथियों द्वारा मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की. सभी ने मुकेश चंद्राकर अमर रहे के नारे लगाए. श्रंद्धाजलि देने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
आपको बता दें पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर अभी फरार है. पारिवारिक विवाद में आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से लोहे की रॉड से हमला कर हत्या की और शव को छुपाने के लिए सेप्टिक टैंक में डाल दिया.
हत्या का मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर, जो मृतक का भाई है, ने अपने साथी महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. घटना स्थल पर नए सीमेंट से किए गए फ्लोरिंग ने पुलिस का शक गहरा दिया. जिसके बाद सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद हुआ.
फिलहाल पुलिस फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की तलाश में जुटी है. इस मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम बनाई गई है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI