आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, सोनोग्राफी में दिखे थे दो, तीसरे ने सबको चौंकाया, डॉक्टर भी हैरान

Anganwadi worker gave birth to three children at once, two were seen in sonography, the third shocked everyone, even the doctors were surprised

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, सोनोग्राफी में दिखे थे दो, तीसरे ने सबको चौंकाया, डॉक्टर भी हैरान

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज ग्राम देवीगंज के रामनरेश सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पत्नी सूरज मणि सिंह के एक साथ तीन बच्चे हुए हैं. जिसमें दो लड़की और एक लड़का है. तीनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. पहले से सूरज मणि का छह साल का लड़का है. तीनों नवजात अंबिकापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में हुए. जहां से सुरक्षित प्रसव के बाद छुट्टी दे दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सूरज मणि सिंह का जब सोनोग्राफी किया गया था तो यह कंफर्म था कि गर्भ में दो बच्चे हैं. लेकिन तीसरे की बच्चे की जानकारी पहले से किसी को नहीं थी. 
प्रसव पीड़ा के बाद महिला को अंबिकापुर के निजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों नवजातों की सुरक्षित डिलीवरी कराई. तीसरे बच्चे की जन्म पर न सिर्फ परिजन बल्कि डॉक्टर भी हैरान हैं. लड़के का वजन एक किलो 850 ग्राम, लड़की का क्रमशः वजन 1 किलो 450 ग्राम एवं 1 किलो 420 ग्राम है. जच्चा-बच्चा चारों पूरी तरह स्वस्थ हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB