जशपुर जिले में गौ हत्या और उसका मांस खाते हुए रंगे हाथ पुलिस ने 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार, इन धाराओं में हुआ केस दर्ज
Police arrested 14 accused red handed for cow slaughter and eating its meat in Jashpur district case registered under these sections
जशपुरनगर : गो वध कर उसका मांस पका कर खाने के मामले में पुलिस ने 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. मामला जशपुरनगर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेहराखार गांव की है.
थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से खबर मिली कि बेहराखार में अश्विन कुजूर के घर में गौ वंशज की हत्या कर मांस को पकाकर खाने के लिए बहुत सारे लोग जुटे हुए हैं.
इस खबर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अश्विन कुजूर के घर में छापा मारा. घर की तलाशी में पुलिस टीम ने दो कड़ाही में पकाकर रखा गया. मांस, मृत गो वंश के अवशेष और मांस काटने में इस्तेमाल टांगी और परसुल जब्त किया है.
थाना प्रभारी सोनवानी ने बताया कि पुलिस टीम ने जिस समय छापा मारा. उस वक्त कुछ लोग मुख्य आरोपित अश्विन कुजूर के घर में बैठकर मांस खा रहे थे.
उन्होनें बताया कि मामले में 14 आरोपितों के खिलाफ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 325,3(5) के अंर्तगत जुर्म दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
इस दौरान घटनास्थल पर 10 किलो गोमांस और 2 कड़ाही में पकता मांस भी बरामद हुआ.इसके अलावा, एक टांगी, 2 बैठी, और सफेद प्लास्टिक बोरे में गौवंश का अवशेष भी जब्त किया गया.इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और BNS की धारा 325, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
रोहित कुजूर (28 साल)
संजय कुजूर (32 साल)
आश्विन कुजूर (32 साल)
अनुरंजन कुजूर (25 साल)
दीप कुमार तिर्की (25 साल)
बरथोलुयिस लकड़ा (50 साल)
प्रकाश तिर्की (45 साल)
पोलडेक लकड़ा (35 साल)
रानू कुजूर (31 साल)
अजमेस लकड़ा (25 साल)
संदीप कुजूर (35 साल)
तेलेस्फोर कुजूर (57 साल)
सभी निवासी बहेराखार.
नवीन मिंज (30 साल), निवासी जुड़वाईन चौकी, दोकड़ा थाना कांसाबेल.
आशीष टोप्पो (28 साल), निवासी जुड़वाईन चौकी, दोकड़ा थाना कांसाबेल
एसपी शशिमोहन सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार और गौवंश तस्करी में शामिल व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की ओर से ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही एसपी ने जनता से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की खबर फौरन पुलिस को दें. ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



