मालिक को सबक सिखाने मामा-भांजा ने रची नकली लूट की कहानी, थाने में भी दर्ज कराई FIR, पुलिस ने नाबालिग भांजे समेत आरोपी धनराज को किया गिरफ्तार
Uncle and nephew made up a fake robbery story to teach the owner a lesson, FIR was also lodged in the police station, police arrested the accused Dhanraj along with his minor nephew

डोंगरगढ़ : मालिक को सबक सिखाने के लिए दो नौकरों ने लूट की झूठी कहानी रची. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लाखों रुपए से भरे बैग को भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव निवासी व्यापारी स्पनील गुप्ता के दो वर्कर धनराज सिन्हा और उसका नाबालिग भांजा 5 मार्च को डोंगरगढ़ से कारोबार का पैसा लेकर लौट रहे थे. आरोपियों ने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे दोनों 5 मार्च को डोंगरगढ़ से कारोबार का पैसा लेकर लौट रहे थे. इस दौरान प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर के पास चार अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की. चाकू दिखाकर धमकाया फिर 1.01 लाख रुपये और एक मोबाइल को लूटकर फरार हो गए.
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो उनके बयान मेल नहीं खा रहे थे. बार-बार सवाल पूछने पर वे गोलमोल जवाब देने लगे. जिससे पुलिस को शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने झूठी लूट की कहानी को कबूल कर लिया.
दरअसल 4 मार्च को स्पनील गुप्ता के बड़े भाई अंकित गुप्ता ने धनराज को किसी काम को लेकर डांट दिया था. इससे नाराज होकर धनराज और उसके भांजे ने लूट की झूठी साजिश रची. 5 मार्च की रात वे खुद ही गाड़ी रोककर उसका शीशा तोड़ दिया. फिर पैसों से भरा बैग और मोबाइल डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर पहाड़ी में छुपा दिया. इसके बाद राजनांदगांव जाकर मालिक से झूठी लूट की कहानी सुना दी. पुलिस ने जब उनके बताए स्थान पर तलाशी ली तो छिपाया गया. आरोपी धनराज सिन्हा उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जबकि नाबालिग को बाल न्यायालय भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI