तेज रफ्तार बाइक चलाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूबर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दोस्त की हालत नाजुक

YouTuber who uploaded video on YouTube by riding a speedy bike died tragically in a road accident friends condition critical

तेज रफ्तार बाइक चलाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूबर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दोस्त की हालत नाजुक

कोरबा : कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत बरमपुर नहर किनारे बाईपास मुख्य मार्ग पर यूट्यूबर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि यूट्यूबर बाइक में सवार होकर कोरबा की तरफ आ रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. और हादसे में यूट्यूबर की मौत हो गई.
वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. वहीं घायल युवक को फौरन जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया. जहां उसकी हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची दर्री थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि मोहनीश कर्ष उम्र 24 साल निवासी कुसमुंडा यूट्यूबर है. जो स्पोर्ट्स बाइक के तेज रफ्तार बाइक चलाकर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालता था. कोरबा ही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्य मार्ग और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर संडे को व्लॉग बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया करता था.
रविवार की शाम करीब चार बजे मोहनीश कर्ष और ऋषिक कुमार दोनों दोस्त यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने के लिए निकला था. मृतक और दोस्त दोनों दो लाख की कीमत वाली स्पोर्ट्स बाइक पर कैमरा हेलमेट पहन कर निकले थे. उसी वक्त हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई. सीधी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स बाइक में यूट्यूब वीडियो बना रहा था. जिसके चलते यह हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई. इस हादसे में उसके एक अन्य साथी की हालत नाजुक है. हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.
मृतक के पिता अरुण कुमार कर्ष ने बताया कि उन्हें फोन पर हादसे की जानकारी मिली और वह मौके पर पहुंचे. जहां उसकी बेटे की मौत हो चुकी थी. उसका बेटा यूट्यूबर था. और हर संडे को यूट्यूब पर वीडियो बनाने निकलता था. घर में एक बहन है. मोहनीष परिवार में इकलौता बेटा था. मृतक के पिता ने शिक्षक हैं. जो करतला ब्लॉक में प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb