छत्तीसगढ़ में श्मशान भूमि की मांग को लेकर सतनामी समाज के लोगों ने रास्ते में शव रखकर किया चक्का जाम कर किया आंदोलन

In Chhattisgarh people of Satnami community protested by keeping the dead body on the road and blocking the road demanding cremation ground

छत्तीसगढ़ में श्मशान भूमि की मांग को लेकर सतनामी समाज के लोगों ने रास्ते में शव रखकर किया चक्का जाम कर किया आंदोलन

जांजगीर-चाम्पा/अकलतरा : जांजगीर-चाम्पा ज़िले मेंअकलतरा पोड़ी दल्हा थानाअकलतरा में सतनामी समाज के लोगो ने रास्ते मे शव रखकर श्मशान भूमि मे रास्ते की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया.
बताया जा रहा है कि सतनामी समाज द्वारा श्मशान भूमि की मांग पिछले कई साल से की जा रही है. लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांग को लगातार अनसुना कर रहा है. गौरतलब है पिछले 4 जुलाई को एक महिला की मौत के बाद पानी भरे खेतो से होकर अंतिम संस्कार के लिए गुजरते लोगो के विडियो ने लोगो को झकझोर दिया था और प्रशासन ने जल्द ही निराकरण का आश्वासन भी दिया है.
कल रात फिर से एक मौत हो गई और श्मशान जाने के रास्ता खेतो से होकर गुजरती है. जिसमें वर्तमान मे फसल खड़ी है साथ ही खेतो को तारो से घेर दिया गया है. ऐसे मे शमशान जाना बहुत तकलीफदेह है.
फिलहाल इस मामले को लेकर लोगो में गुस्सा चरम पर है. वहीं मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने आंदोलकारियों की मांग को मानते हुए शव के अंतिम संस्कार के लिए यथोचित जगह दिलाया. उसके बाद आंदोलन खत्म करते हुए चक्काजाम बंद किया गया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb