हाथरस भगदड़ हादसे के बाद सूरजपाल बाबा का वीडियो सामने आया
Hathras Stampede Accident : हाथरस भगदड़ हादसे के बाद से फरार चल रहे सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि भोले बाबा का वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में सूरजपाल ने पहले तो 31 सेकेंड तक चुप्पी साधे रखी।
Hathras Stampede Accident : हाथरस भगदड़ हादसे के बाद से फरार चल रहे सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि भोले बाबा का वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में सूरजपाल ने पहले तो 31 सेकेंड तक चुप्पी साधे रखी। इसके बाद नारायण साकार हरि की जय के साथ अपने बयान की शुरुआत की। भोले बाबा ने हाथरस हादसे के पांचवें दिन दिए गए बयान में कहा है कि 2 जुलाई को हुई घटना का उसे अफसोस है। हाथरस हादसे में 123 मौतों के जिम्मेदार माने जाने वाले नारायण साकार हरि की तलाश पुलिस कर रही है।
हालांकि, वह मीडिया को इंटरव्यू देता दिख रहा है। सूरजपाल उर्फ 'भोले बाबा' ने अपने बयान में कहा है कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे। कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखिए। मुझे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें।
घटना के 5 दिन बाद आया बयान
सूरजपाल का बयान हाथरस की भयावह घटना के 5 दिनों के बाद आया है। 2 जुलाई को घटना के बाद से वह गायब हो गया था। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को भी इस भगदड़ के मामले में आरोपी माना जा रहा है। हालांकि, प्रारंभिक एफआईआर में उसका नाम नहीं शामिल किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन देवप्रकाश मधुकर को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इसके बाद भोले बाबा का बयान सामने आया है। इसमें भोले बाबा साजिश की बात करता दिख रहा है। अपने बयान में भोले बाबा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन हर पहलू की जांच कर रही है। घटना के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा, इसका भरोसा रखिए।
मुख्य आरोपी हुआ है गिरफ्तार
हाथरस भगदड़ कांड के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को अरेस्ट किया गया हे। मुख्य आरोपी दिल्ली के नजफगढ़ में एक अस्पताल में भर्ती था। यूपी एसटीएफ की टीम ने उसे अस्पताल से ही उठाया है। इस संबंध में भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को पुलिस को सौंप दिया गया है। एसटीएफ और एसआईटी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसका बयान रिकॉर्ड किया गया है।
मधुकर के दिल के मरीज का हवाला देते हुए वकील ने कहा कि उसका खास ख्याल रखा जाएगा, ऐसी उम्मीद है। इधर, बाबा ने दावा किया है कि उनके सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में असामाजिक तत्वों की भूमिका थी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है।
न्यायिक आयोग आज लेगा जायजा
सत्संग हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग शनिवार को हाथरस पहुंचेगा। इस दौरान आयोग घटनास्थल का निरीक्षण करने के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर सकता है। वहीं, इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस पहुंच कर पीड़ितों के घाव पर मरहम लगाया। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात के दौरान इस मामले को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिया।(एजेंसी)



