238 पदों पर बड़ी भर्ती, 29 CMO व 28 पुलिस सेवा पद, कंप्यूटर ऑपरेटरों की भी निकली भर्ती, 12वीं पास यहां से फटाफट करें आवेदन

Big recruitment for 238 posts, 29 CMO and 28 Police Service posts, recruitment for computer operators also announced, 12th pass can apply here quickly.

238 पदों पर बड़ी भर्ती, 29 CMO व 28 पुलिस सेवा पद, कंप्यूटर ऑपरेटरों की भी निकली भर्ती, 12वीं पास यहां से फटाफट करें आवेदन


238 पदों पर बड़ी भर्ती, 29 CMO व 28 पुलिस सेवा पद

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती से 17 विभिन्न विभागों में कुल 238 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इनमें राज्य कर अधिकारी, जिला पंजीयक, सहायक संचालक जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरु होकर 30 दिसंबर 2025 तक भरे जाएंगे.
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) 22 फरवरी 2026 को होगी. इसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होंगे. आवेदन सिर्फ CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को आखरी तारीख से पहले आवेदन पूरा करना होगा. ताकि किसी तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े. पूरी जानकारी और सिलेबस आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
परीक्षा पुराने पैटर्न (old pattern exam) पर ही होगी और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.जारी विज्ञापन के अनुसार, इस बार मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) के सबसे ज्यादा 29 पद निकाले गए हैं. यह पद 4 साल बाद फिर बड़ी संख्या में शामिल किए जा रहे हैं.
इसके अलावा-
राज्य पुलिस सेवा के 28 पद (State Police Service Jobs)
डिप्टी कलेक्टर के 14 पद (Deputy Collector Vacancy)
ये पद युवा उम्मीदवारों के लिए सबसे आकर्षक माने जाते हैं. पिछले साल 246 पदों पर भर्ती हुई थी. जबकि इस बार पदों की संख्या 238 तय की गई है.
22 फरवरी 2026 को होगा प्रीलिम्स
CGPSC ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है. प्रीलिम्स परीक्षा (CGPSC Prelims 2026) 22 फरवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी-
पहली पाली: सुबह 10 से 12 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक
यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (CGPSC Exam Pattern Offline) में आयोजित की जाएगी-
1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन (Application Fee)
उम्मीदवार 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे- आवेदन सिर्फ आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे- न डाक, न मेल- कोई भी ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा- आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है- उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने से पहले सभी डाक्यूमेंट्स एक बार जांच लेने की सलाह दी गई है-
सुधार की सुविधा भी उपलब्ध
CGPSC ने इस बार आवेदन में सुधार (Form Correction) के लिए विशेष समय सीमा तय की है.
उम्मीदवार बिना अतिरिक्त शुल्क के सुधार कर पाएंगे
सुधार अवधि पूरी होने के बाद ही शुल्क भुगतान की अंतिम प्रक्रिया पूरी करनी होगी
आवेदन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
पुराना पैटर्न ही रहेगा जारी, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
पिछले कुछ महीनों से सिलेबस बदलने और पैटर्न में संशोधन की संभावनाओं पर चर्चा चल रही थी। लेकिन आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims GS + Aptitude) दोनों पेपर पुराने स्वरूप में रहेंगे
मुख्य परीक्षा के सात पेपर (CGPSC Mains Pattern) भी पहले की तरह
सिलेबस में कोई बदलाव नहीं
कोचिंग संस्थान और अभ्यर्थियों ने इसे सकारात्मक कदम बताया है, क्योंकि इससे तैयारी रणनीति में बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मुख्य परीक्षा की संभावित तारीखें भी तय
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Service Mains Exam) के लिए संभावित तारीखें 16, 17, 18 और 19 मई 2026 निर्धारित की गई हैं. प्रीलिम्स में चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility)
हालांकि नोटिफिकेशन में विस्तृत पात्रता शामिल है, लेकिन सामान्य जानकारी के मुताबिक
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation Degree) होना आवश्यक है
आयु सीमा आमतौर पर 21 से 30 वर्ष
राज्य के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
चूंकि परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी, इसलिए प्रतियोगियों को - 
पिछले 10 साल के प्रीलिम्स और मेंस पेपर जरूर हल करने चाहिए (Previous Year Papers)
छत्तीसगढ़ का भूगोल, संस्कृति, अर्थव्यवस्था और समसामयिकी पर मजबूत पकड़ रखनी चाहिए.
CSAT को हल्के में न लें- कई बार यह चयन तय करता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t

कंप्यूटर ऑपरेटरों की निकली भर्ती

दंतेवाड़ा : जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज से जारी विज्ञप्ति अनुसार दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं अन्य जनदर्शन, जन शिकायत, जन चौपाल अन्तर्गत प्राप्त आवेदनो के समन्वय एवं निराकरण हेतु कार्य, विभागीय समन्वय एवं हितग्राहियों से सम्पर्क किये जाने के अलावा डाटा एनालिसिस का कार्य हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती की जानी है. उक्त कार्य संचालन किये जाने के लिए 3 कम्प्यूटर आपरेटर की जरुरत है. इनकी भर्ती वाक-इन इंटरव्यू के जरिए की जाएगी.
इसके शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, कम्प्युटर का ज्ञान, पीजीडीसीए या डीसीए, कौशल विकास योजना अन्तर्गत डाटा एन्ट्री आपरेटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जरुरी किया गया है. साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया में जिले के स्थानीय अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. अभ्यर्थी को हिन्दी, गोंडी और हल्बी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए.
इस बारे में वाक इन इंटरव्यू की तारीख 4 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में आयोजित किया जाएगा. आवेदन पंजीयन का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, दस्तावेज सत्यापन का समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक और साक्षात्कार का समय दोपहर 2 बजे से 5.30 बजे तक तय किया गया है. इसके लिए आवेदकों को निर्देशित किया गया है कि वे शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव संबंधी पुरे दस्तावेज की मूल प्रति के साथ एक सेट प्रतिलिपि के साथ हाजिर होवे. ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाईट www.dantewada.gov.in और कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t