कांग्रेस पार्टी का 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 6 दिन की न्याय यात्रा का आयोजन, दस लाख लेकर सरकार अपना कलंक मिटाने पहुंची कवर्धा- शैलेश

Congress party organized 6 days Nyaya Yatra from 27th September to 2nd October government reached Kawardha with ten lakh rupees to erase its stigma Shailesh

कांग्रेस पार्टी का 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 6 दिन की न्याय यात्रा का आयोजन, दस लाख लेकर सरकार अपना कलंक मिटाने पहुंची कवर्धा- शैलेश

पूर्व CM भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, कहा- उनके खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है. पत्र में बघेल ने कोयला परिवहन और महादेव सट्टा ऐप मामले में उनके खिलाफ रची जा रही साजिश के बारे में अपनी बात कही है.
उन्होंने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के कामकाज के संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता को बनाए रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय हस्तक्षेप करें. उन्होंने उच्चतम न्यायालय से केंद्रीय एजेंसियों और राज्य की एजेंसियों की भूमिका और कामकाज की उच्च-स्तरीय न्यायिक जांच की जाने का अनुरोध किया है. इस जांच की निगरानी या तो कोई उच्च न्यायालय करे या फिर आप सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से इसकी निगरानी के आदेश जारी करने का निवेदन किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

दस लाख लेकर सरकार अपना कलंक मिटाने पहुंची कवर्धा- शैलेश

बिलासपुर : कवर्धा मामले में पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत को लेकर राज्य सरकार के दो उपमुख्यमंत्री और मंत्री के द्वारा पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने के मामले में पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 10 लाख में सहायक सरकार अपना कलंक मिटाने कवर्धा पहुंची है.
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. दिनदहाड़े लोगों की हत्या हो रही है. बलौदा बाजार में सतनामी समाज को प्रताड़ित करने के बाद अब कवर्धा में साहू समाज को सरकार प्रताड़ित कर रही है.
पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा है कि किलर सरकार नाकाम कानून व्यवस्था में दंडवत हो चुकी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी सरकार पर लगा कलंक मिटाने के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों के हाथों पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि पहुंचाई. कवर्धा मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक भावना बोहरा के साथ लोहारीडीह पहुंचे.
मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को सौंपा दस लाख का चेक दिया. उपमुख्यमंत्री अरुण साहू और विजय शर्मा भले ही पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं. लेकिन भाजपा सरकार की हकीकत कुछ अलग है. ‌पीड़ित और बेगुनाहों को भाजपा सरकार जेल में डाल रही है. पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा है कि लोहारीड़ीह के रहने वाले प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में मौत हो जाती है. और घटना के इतने दिनों बाद सरकार को पीड़ित परिवार की सुध आती है. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह फेलवर है. जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है. आगजनी लूट हत्या की वारदात हो रही है. बलौदा बाजार और कवर्धा की घटना को लेकर गृहमंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए.
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक भावना बोहरा और साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ थे. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोहारीडीह में मृतक प्रशांत साहू के घर पहुँचकर स्व प्रशांत साहू की मां को दस लाख रुपए का चेक सौंपा. क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल जाएगा? गांव वालों, समाज के वरिष्ठजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ मृतकों शिव प्रसाद साहू, रघुनाथ साहू और प्रशांत साहू के घर पहुँचकर आखिर सरकार किस तरह की संवेदना व्यक्त कर रही है. मृतक शिव कुमार के परिवार को भी इंसाफ मिलना चाहिए. इस पूरी घटनाक्रम की बारीकी से जांच होना चाहिए. आज यह हालत है कि लोहड़ी गांव में लोगों को राशन तक नहीं मिल रहा है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां की महिलाएं बच्चों को जेल में डाल दिया गया है. आखिर भाजपा सरकार कर क्या रही है.
पूर्व विधायक ने कहा है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोहारीडीह की घटनाओं पर रोक लगाने में सरकार ना काम है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और कई समाजों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 6 दिन की न्याय यात्रा का आयोजन करने जा रही है. यह यात्रा बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से शुरु होकर राजधानी रायपुर के गांधी मैदान तक निकाली जाएगी. 125 किलोमीटर की इस पदयात्रा का समापन महात्मा गांधी की जयंती पर विशाल जनसभा के साथ होगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस यात्रा के मकसद को साझा किया. उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और कई समाजों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है.
यात्रा के मुख्य उद्देश्य:
प्रदेश में बढ़ती हत्या, लूट, चाकूबाजी और डकैती की घटनाओं के खिलाफ जनता में जागरुकता और विरोध. महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाना. बलौदाबाजार में निर्दोषों की गिरफ्तारी और सतनामी समाज के लोगों की रिहाई की मांग. कवर्धा में साहू समाज के तीन बेटों की हत्या और प्रशांत साहू की पुलिस प्रताड़ना में हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग.
दीपक बैज ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने समाज में समानता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया था. और इस यात्रा के जरिए हम अपराध मुक्त और सुरक्षित छत्तीसगढ़ की कामना कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश की शांति और सौहार्द को बचाने के लिए निकाली जा रही है. ताकि छत्तीसगढ़ एक बार फिर शांति का टापू बन सके. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पदाधिकारी भी मौजूद थे. जिनमें धनेन्द्र साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया, गुरु रुद्र कुमार, मलकीत सिंह गैदू और अन्य नेता शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जबसे भाजपा सरकार बनी, पूरी छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था चरमरा गई - ओंकार साहू

आज हमारे प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से लगातार छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ गए हैं. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को सुशासन बताने वाले भाजपा नेता अपराधियों के डर से व पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट होकर खुदकुशी कर रहे है. बीते दिनों एक सुसाइड नोट के आधार पर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर FIR दर्ज की जाती है. लेकिन दोंदेकला में खुदकुशी करने वाले भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल के सुसाइड नोट के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं होती. सरकार आखिर किस नेता, किस अधिकारी को बचाना चाहती है.
धमतरी विधायक नें कहा कि खुदकुशी करने वाले संतोष पटेल के परिजनों से मारपीट करने वाले लोग शराब कोचिया थे और घटना के बाद मृतक ने कई जगह इंसाफ की गुहार लगाई थी. इंसाफ न मिलने के बाद संतोष पटेल ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की थी. इस घटना के बारे में एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसे पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किया है. फिर हाल ही में कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में पहले पत्थरबाजी हुई फिर आगजनी कर दी गई. इस घटना में भाजपा नेता व उपसरपंच रघुनाथ साहू की मौत हुई जबकि उनके परिवार वाले गंभीर रुप से घायल हो गए. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की. और हाल ही में पुलिस कस्टडी में प्रशांत साहू की मौत हुई है. उसके शरीर पर बहुत चोट के निशान हैं. बहुत मारा है, पैर में, कमर में पीठ पर, हाथ में, सब जगह चोट के निशान हैं. उसकी काफी दर्दनाक मौत हुई है. उसको कितनी बेरहमी से पुलिसवालों ने मारा है. उसके निशान बता रहे हैं. अभी सुनने में आया है कि और लोग भी जो जेल में बंद हैं. उनकी हालत भी बहुत खराब है. कई लोग चल नहीं पा रहे हैं. खा नहीं पा रहे हैं. उसका भाई अपना निशान दिखा रहा था. उसकी मां भी चल नहीं पा रही है.
धमतरी विधायक का कहना है कि जो अपराधी हैं. उन्हें पकड़ें. लेकिन सब लोगों को पकड़ कर जानवर से बदतर स्थिति से भी भयानक तरीके से मारा है. हर कैदी जिन्हें गिरफ्तार कर ले गए हैं उन्हें पीटा है.
धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा कि पुलिस कस्टडी से बेटे की अंतिम संस्कार में आई सरस्वती बाई ने बताया कि पुलिस से उन्हें धमकी मिली है कि अगर किसी को भी पुलिस कास्टडी के घटना के बारे में जानकारी दी तो फिर से पिटाई होगी. धमतरी विधायक नें कहा इसका वीडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा, सरकार में बेटी पर सरेआम लाठी बरसाई जा रही

कवर्धा में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को पुलिस के द्वारा पीटा जा रहा है. वही इस वाइरल वीडियो के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा सरकार को आड़े हाँथ लेते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटी पर सरेआम लाठी बरसाई जा रही है.
हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का जहाँ IPS अफसर अभिषेक पल्लव के सामने उनके ही पुलिस एक बेटी पर जमकर लाठी बरसाई है. जिसका वीडियो अब शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है यह वीडियो रेंगाखार थाना के ग्राम लोहारिडीह का है जहाँ 15 सितम्बर को उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर आगजनी की गई जिसमें रघुनाथ साहू का मौत हो गया, इसके बाद पुलिस बड़ी संख्या में गांव पहुँच गए और उपद्रवियों को पकड़ने लगे, जहाँ पुलिस कौन गुनाहगार और बेगुनाह है यह नहीं देखी और जो भी उसके सामने में आया उसे मारते पीटते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद 160 लोगों को आगजनी का आरोपी बनाया गया है. जिसमें 69 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है. जिसमें 33 महिलाएं भी शामिल है. और यह वीडियो उसी समय का है जहाँ एक बेटी को मारते पीटते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb