राजधानी में छठी कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, महिलाएं सहित कई लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

Chaos between two groups during the Chhathi program in the capital sticks and stones were used fiercely many people including women injured police engaged in investigation

राजधानी में छठी कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, महिलाएं सहित कई लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर : राजधानी में रविवार रात छठी कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ है. जिसमे कई महिला, पुरुष और बुजुर्ग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और गवाही देने को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह विवाद एक युवक की हत्या के मामले में गवाही देने को लेकर शुरु हुआ. हत्या के आरोप में जेल गए आरोपियों के परिजनों ने मृतक के परिजनों पर पत्थर, लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें झड़प के दौरान घायल महिला, पुरुष और बच्चे नजर आ रहे हैं. वहीं घर में ईंटें और पत्थर भी नजर आ रहे हैं. बलवा की खबर मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को कंट्रोल किया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
तेलीबांधा थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया की पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति थी. इसी बीच कल फिर दो पक्षों में मारपीट हुई है. मारपीट विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पूरे मामले पर जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI