रायपुर में मेडलाइफ हाॅस्पिटल की पांचवी मंजिल से गिरने से मरीज का सिर फटने से हुई मौत, मचा हड़कंप, हादसा, खुदकुशी या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस

Death of a patient due to head explosion after falling from the fifth floor of Medlife Hospital in Raipur created panic accident suicide or something else Police engaged in investigation

रायपुर में मेडलाइफ हाॅस्पिटल की पांचवी मंजिल से गिरने से मरीज का सिर फटने से हुई मौत, मचा हड़कंप, हादसा, खुदकुशी या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस

रायपुर : राजधानी के मेडलाइफ हाॅस्पिटल की पांचवी मंजिल से एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई. मामला तेलीबांधा थाने क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के मेडलाइफ हाॅस्पिटल में 60 साल के राम बिसवाल का इलाज चल रहा था. मूलतः उड़ीसा के रहने वाले राम बिसवाल मानसिक रुप से बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि चिकित्सकों द्वारा राम बिसवाल का मेडिकल जांच के बाद चले गये थे. इसी बीच बिना किसी को कुछ बताए मरीज अपने बेड से कही चला गया. 
कुछ देर बाद हाॅस्पिटल के पांचवी मंजिल से मरीज के गिरने की जानकारी के बाद हाॅस्पिटल में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी मिलते की मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मरीज को परीक्षण किया गया. लेकिन उसकी सिर फटने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस आसपास की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे का फूटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही मृतक मरीज के परिजन और डाॅक्टरों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने इस घटना पर फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मरीज ने खुद ही पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी या फिर उसके साथ कोई हादसा हुआ है ? पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb