एलन मस्क ने आधे कर्मचारियों को निकाल दिया...

वा‎शिंगटन : अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी को ‎निजी बना लिया, जिससे उनके निर्णय में पारद‎र्शिता कम हो गई है। इस कारण 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के कुछ महीनों के भीतर,

एलन मस्क ने आधे कर्मचारियों को निकाल दिया...

वा‎शिंगटन : अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी को ‎निजी बना लिया, जिससे उनके निर्णय में पारद‎र्शिता कम हो गई है। इस कारण 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के कुछ महीनों के भीतर, उन्होंने आधे कर्मचारियों को निकाल दिया था। एलन मस्क ने वर्ष 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीद लिया था।

ट्विटर को खरीदने के बाद ही इसका नाम भी बदलकर एक्स कर दिया था। वहीं अब जानकारी मिली है कि ट्विटर यानी एक्स प्लेटफॉर्म के 6000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है। ये कुल कर्मचारियों का लगभग 80 प्रतिशत आंकड़ा है। जब एलन मस्क ने एक्स का कार्यभार संभाला था, तब उन्होंने कुछ कटौती करने की घोषणा की थी, जिसे तब से दुनिया की अन्य प्रौद्योगिकी कम्पनियों में भी देखा गया है।(एजेंसी)