ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर किया 10 तस्कर गिरफ्तार, 37 गौ-वंश कराया गया मुक्त

Operation Shankhnad Jashpur police raided the hideouts of cattle smugglers and arrested 10 smugglers 37 cattle were freed

ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर किया 10 तस्कर गिरफ्तार, 37 गौ-वंश कराया गया मुक्त

जशपुर : जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में करीब 125 अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा 5 टीम बनाकर बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर आज 7 अगस्त की सुबह 4 बजे जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुए गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया. पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई थी.
दबिश देने के दौरान पुलिस टीम द्वारा 4 अलग-अलग बाड़े से कुल 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया गया, साथ ही गौ-तस्करी में संलिप्त कुल 10 तस्करों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त 9 पीकअप वाहन, 3 कार, 1 स्कार्पियो, 5 मोटर सायकल जप्त किया गया। तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है.
गिरफ्तार हुए आरोपियों के खिलाफ कई अदालतों से स्थाई वारंट जारी किया गया था. विदित हो कि जब भी इस गांव में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है तो तस्करों के परिजन और ग्रामीण महिलायें अनावश्यक पुलिस से उलझने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के सामने आरोपियों में भय का माहौल था। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुये उन्हें जुर्म से दूर रहने की समझाईस दी गई. यह ग्राम सीमावर्ती शंख नदी के किनारे स्थित है और ग्राम में समुदाय विशेष के लोगों की तादाद ज्यादा है. पुलिस के सख्त कार्यवाही से पशु तस्करों में व्यापक प्रभाव पड़ा है.
जशपुर पुलिस द्वारा आज सुबह साईंटांगरटोली में “ऑपरेशन शंखनाद” चलाते हुये 10 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 9 पीकअप वाहन, 4 कार, 5 मोटर सायकल जप्त किया गया. सांईटांगरटोली जो गांव पशु तस्करी के लिए कुख्यात रहा है. जशपुर जिले के झारखंड से सटे गुमला जिले का रायडीह थाना जो कि शंख नदी के किनारे बसा एक गांव है. इस गांव की आबादी करीब 2500 है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb