Bollywood News : फिल्म तेरे नाम के सेट पर रवि किशन सलमान खान से रहते थे दूर...

Bollywood News : तेरे नाम फिल्म के सेट पर रवि किशन सलमान खान से दूर रहते थे। एक हालिया इंटरव्यू में रवि किशन जी ने बताया कि तेरे नाम फिल्म की शूटिंग के दौरान वो सलमान खान से बहुत अधिक

Bollywood News : फिल्म तेरे नाम के सेट पर रवि किशन सलमान खान से रहते थे दूर...

Bollywood News : तेरे नाम फिल्म के सेट पर रवि किशन सलमान खान से दूर रहते थे। एक हालिया इंटरव्यू में रवि किशन जी ने बताया कि तेरे नाम फिल्म की शूटिंग के दौरान वो सलमान खान से बहुत अधिक बात नहीं करते थे। उस ज़माने में सलमान खान निजी जीवन में काफी मुश्किलों से गुज़र रहे थे। इसलिए रवि किशन जी ने सलमान खान से बहुत ज़्यादा बात ना करना ठीक समझा।

बकौल रवि किशन,"कलाकार बहुत मूडी किस्म के लोग होते हैं। कलाकार कब किस मूड में आ जाए पता नहीं चलता। एक तो तेरे नाम में उनका कैरेक्टर बड़ा इंटेंस था। दूसरे वो खुद भी उन दिनों काफी चुनौतियों का सामना कर रहे थे। ऐसे में उनसे बार-बार जाकर बात करना अच्छा नहीं होता।" उसी इंटरव्यू में रवि किशन ने ये भी बताया कि सलमान के छोटे भाई सोहेल खान उनके बचपन के दोस्त हैं।

उन्होंने सलमान को स्टार बनते देखा है। सलमान भी रवि किशन को उसी वक्त से जानते हैं। हालांकि तेरे नाम फिल्म की शूटिंग के बाद सलमान और रवि किशन के बीच बढ़िया दोस्ती हुई। और वो दोस्ती आज भी जारी है।