राजमिस्त्री की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी, बेटा-बहू पर उठ रहे सवाल, बेटा गायब, पुलिस कर रही मामले की जांच
Suspicious death of a mason, sensation spread in the area, questions being raised on son and daughter-in-law, son missing, police investigating the case
रायगढ़ : जिला में हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें एक राजमिस्त्री की लाश घर के परछी में मिली है. इससे हत्या की आशंका उसके बेटे पर की जा रही है. सिर पर गहरे चोट के निशान है. मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिला के नवाटिकरा का रहने वाला ओमप्रकाश गोंड उम्र 54 साल करीब 2 माह से ग्राम औरामुड़ा में आकर ठेकेदार के जरिए राजमिस्त्री का काम करता था. अभी हफ्ते भर पहले उसका बेटा और बहु उसके घर आकर रह रहे थे. ऐसे में सोमवार की सुबह ओमप्रकाश गोंड का शव घर की परछी पर पड़ा हुआ था.
जिसे आसपास के लोगों ने देखा. तो तत्काल मामले की खबर पुलिस को दी. खबर पर एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरु की. जहां प्रारंभिक जांच में साफ होने लगा कि मामला हत्या से जुड़ा हुआ है.
इस बारे में धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि घटना की खबर मिलने के बाद मामले में जांच शुरु की गई है. प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो रहा कि मामला हत्या से जुड़ा हुआ है. मौके पर उसका बेटा नहीं है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



