बांझ कहकर ताना मारने वाली सास पर बहु ने किया हंसिया से ताबड़तोड़ वार, फिर फैलाई आत्महत्या की झूठी खबर, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

The daughter-in-law attacked her mother-in-law with a sickle for taunting her by calling her barren, then spread the false news of suicide, the police arrested the woman

बांझ कहकर ताना मारने वाली सास पर बहु ने किया हंसिया से ताबड़तोड़ वार, फिर फैलाई आत्महत्या की झूठी खबर, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के बघमरा गांव में हुए महिला हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने कम समय में सुलझा लिया है. इस सनसनीखेज मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतिका गीता देवांगन की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं. बल्कि उसकी बहु खिलेश्वरी देवांगन ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 10 जून 2025 को थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघमरा से खबर मिली थी कि एक महिला गीता देवांगन अपने घर में खून से लथपथ हालत में मृत पाई गई है. खबर मिलते ही बालोद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बारीकी से मुआयना किया.
पुलिस को जांच के दौरान मृतिका की बहु खिलेश्वरी देवांगन उम्र 26 साल पर शक हुआ/ जिसे  हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की गई. शुरुआती पूछताछ में वह लगातार गुमराह करती रही. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने कत्ल करना कबूल कर लिया.
पूछताछ में आरोपी बहु ने बताया कि उसकी सास गीता बाई उसे आए दिन “बांझ” और “बेकार”कहकर ताना देती थी. जिससे वह मानसिक रुप से प्रताड़ित महसूस करती थी. यही नहीं, मृतिका अपने बेटे को भी बहु को छोड़ने के लिए उकसाती थी. पारिवारिक कलह से मानसिक रुप से परेशान बहु ने 10 जून की सुबह आपा खो दिया और घर में रखे हसिया से अपनी सास पर ताबड़तोड़ वार कर कत्ल कर दिया.
कत्ल के बाद आरोपी ने मोहल्ले वालों को गुमराह करने के लिए बताया कि उसकी सास ने खुद को चाकू मारकर बेहोश कर लिया है. हालांकि पुलिस की जांच और आरोपी के हाथ की चोट से सच्चाई उजागर हो गई.
आरोपी महिला को कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस कार्यवाही में एसडीओपी बालोद, थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पांडे, उप निरीक्षक जोगेंद्र साहू सहायक उप निरीक्षक देव कुमारी साहू, सूरज साहू, रामप्रसाद गजभिए, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर मरकाम, हरिश्चंद्र, आरक्षक राहुल, कोकिला, आकाश दुबे, योगेंद्र तमस्कर और थाना बालोद की स्टाफ का अहम योगदान रहा.
आरोपिया
खिलेश्वरी देवांगन पति टूकेन्द्र देवांगन उम्र 26 साल निवासी बघमरा कोष्टापारा वार्ड नं 12 थाना व जिला बालोद छग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB