छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी का भंडाफोड़, कार में गायों को काटने ले जा रहे 6 तस्करों को पुलिस किया गिरफ्तार, दो गायें बरामद, टोल नाका से मिला सुराग
Cow smuggling racket busted in Chhattisgarh, police arrested 6 smugglers who were taking cows in a car for slaughter, two cows recovered, clues found from toll naka
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गौ तस्करी के एक संगठित मामले का खुलासा हुआ है. अर्जुंदा पुलिस ने कार में दो गायों को अमानवीय तरीके से ठूंसकर ले जा रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुंदा पुलिस को 17 जून को मुखबिर से खबर मिली थी कि ग्राम डुडिया के पास रोड किनारे एक कार MH 02 BR 4917 में दो गायों को भरा गया है. ऐसा लग रहा था कि उन्हें कत्लखाना ले जाया जा रहा है. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही राजेश बागड़े और अर्जुंदा थाना प्रभारी के नेतृत्व साइबर एवं थाने की संयुक्त टीम गठित की गई. त्रिनयन ऐप की मदद से बालोद जिले के सीसीटीवी फुटेज खंगालने से आरोपियों का सुराग मिला. पीछा करते हुए राजनांदगांव और नागपुर मार्ग पर लगे 50 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का मुआयना किया गया.
साकोली नागपुर टोल प्लाजा में वाहन के घटना के दिन राजनांदगांव मार्ग मे आने का फुटेज मिला. पुलिस टीम ने महाराष्ट्र नागपुर में थाना कलमना पुलिस की मदद से आरोपियों की पहचान आबिद अंसारी एवं विकास डिसोजा दोनों निवासी बेलेनगर थाना कलमना जिला नागपुर के रुप में हुई. आरोपियों के घर देर रात दबिश देकर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया. घटना में शामिल अन्य 4 आरोपियों के बारे में जानकारी दी.
मामले में अर्जुंदा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. गायों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर महावीर गौशाला बालोद में दाखिल किया गया.
घटना मे शामिल चारों आरोपी विकास गिरी गोस्वामी निवासी उतई, फगुआ धनकर निवास ग्राम नाहंदा थाना गुंडरदेही, हिमांचल यादव निवासी गुरेदा थाना गुंडरदेही, खेमलाल देवांगन निवासी गुरेदा को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में सभी ने घटना में शामिल होना कबूल किया. सभी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



