डबल मर्डर का खुलासा, दस हजार के लेन-देन की रंजिश में पड़ोसी ने शिक्षक दंपत्ति को उतारा मौत के घाट, आरोपी भगवती गिरफ्तार
Double murder case: A neighbour killed a teacher couple over a dispute over a transaction of ten thousand rupees; accused Bhagwati arrested.
खैरागढ़ : गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम रोड अतरिया में हुए शिक्षक दंपत्ति हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर लिया है. शिक्षक बाबूलाल सोरी उम्र 55 साल और उनकी पत्नी सुनीति सोरी उम्र 50 साल की घर में घुसकर डंडे से हत्या कर दी गई थी. जांच में सामने आया कि आरोपी भगवती गोंड उम्र 35 साल ने पुराने ₹10,000 के लेन-देन के विवाद में शिक्षक की हत्या की साजिश रची. लेकिन हालात बदलने पर उसने पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रात करीब 3 बजे दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और CCTV कैमरे से बचने के लिए लाइट बंद कर दी घर के अंदर दाखिल होकर वह आंगन में ही छुपा रहा और शिक्षक के उठने का इंतजार करने लगा. लेकिन इत्तेफाक से सुबह 4 बजे पत्नी सुनीति घर के कमरे से बाहर निकल गई और उन्होंने उसे देख लिया और शोर मचाने लगी. जिससे आरोपी ने ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. शोर सुनकर बाहर आए शिक्षक बाबूलाल को भी उसने पीट-पीटकर मार डाला. आरोपी अपने साथ कपड़े लाया था. हत्या के बाद खून से सने कपड़े बदल लिए ताकि किसी को भी शक न हो.
सुबह मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने कुत्ते की आवाज और बंद दरवाजे से ग्रामीणों को शक होने पर अंदर झांका. आरोपी वहीं छुपकर खड़ा हुआ था और ग्रामीणों की आवाज सुनकर पीछे के दरवाजे से भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गंडई पुलिस को खबर दी. गंडई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भगवती को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरु की. पूछताछ में भगवती ने अपना जुर्म कबूल किया. वहीं इस घटना ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिया है.
मृतक शिक्षक बाबूलाल सोरी भदेरा स्कूल में पदस्थ थे और अपनी सादगी व मिलनसार स्वभाव के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. उनकी पत्नी सुनीता सोरी भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती थीं. इस जघन्य हत्या की खबर से अतरिया गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
यह मामला एक बार फिर समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और क्रूरता पर सवाल खड़ा करता है. मामूली पैसों के विवाद में दो निर्दोष लोगों की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्थिक विवादों को लेकर आए दिन झगड़े बढ़ रहे हैं और इन पर कड़ी निगरानी की जरुरत है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



