राईस मिल में पान मसाला का अवैध कारोबार!, गोबरा नवापारा में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी की जांच में गोदाम पर छापेमारी

Illegal pan masala trade at rice mill! GST department conducts major action in Gobra Navapara, raids warehouse in investigation of tax evasion

राईस मिल में पान मसाला का अवैध कारोबार!, गोबरा नवापारा में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी की जांच में गोदाम पर छापेमारी

अभनपुर/गोबरा नवापारा : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में स्टेट जीएसटी टीम ने शुक्रवार रात गोपनीय खबर के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजिम अंतर्गत कुर्रा मार्ग स्थित राईस मिल में छापा मारा। टीम ने वहां राईस मिल की आड़ में अवैध तरीके से पान मसाला बनाने का कारोबार पकड़ा. वहीं मौके से गुटखा बनाने की 9 मशीन जब्त की गई है. अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय व्यापारिक हलकों में इस छापे की खबर तेजी से फैल रही है और चर्चा का विषय बनी हुई है.
सूत्रों के मुताबिक यह राईस मिल पहले महक राईस मिल के नाम से जानी जाती थी. लेकिन वर्तमान में इसे जय कुलेश्वर राईस मिल के नाम से संचालित किया जा रहा था. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने बड़ी तादाद में पान मसाला बनाने का मिक्चर, पैकिंग मशीन और पैकिंग के पाउच बरामद किया.
मिल के मालिक रेवा साधवानी बताए जा रहे हैं. जीएसटी टीम ने उनके बेटे विक्की साधवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच में पता चला कि राईस मिल पहले से ही बैंक में कुर्क चल रही थी. बावजूद इसके यहां अवैध कारोबार चल रहा था.
विभागीय सूत्रों ने बताया कि कुर्रा से सोनेसिली रोड स्थित राईस मिल में छापा मारते समय टीम ने राईस मिल से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं. दस्तावेजों की जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि पान मसाला किस कंपनी के ब्रांड में पैक किया जा रहा था और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं.
जांच अधिकारीयों ने बताया कि इस कार्रवाई का मकसद न सिर्फ अवैध पान मसाला उत्पादन को रोकना है. बल्कि राईस मिल की वित्तीय स्थिति और इसके संबंधित कानूनी दस्तावेजों की भी समीक्षा करना है. कार्रवाई में टीम ने यह भी देखा कि मिल के पास उत्पादन की वास्तविक अनुमति नहीं थी और वहां कार्यरत कर्मचारियों की जांच भी की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से इस मिल के अवैध कारोबार की चर्चा थी. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी. जीएसटी टीम की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और यह साफ संदेश गया है कि अवैध कारोबार करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है.
विभाग के मुताबिक जांच के बाद अगर और लोग इस अवैध कारोबार में शामिल पाए गए, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही यह देखा जाएगा कि पान मसाला बनाने और पैकिंग करने में किन-किन नियमों का उल्लंघन किया गया है. इस कार्रवाई से यह भी पता चलता है कि जीएसटी विभाग अवैध व्यापार और कर चोरी पर लगातार नज़र रखे हुए है.
विभाग ने कहा है कि भविष्य में ऐसी और भी छापेमारी की जाएगी ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके. छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई राज्य में कर चोरी और अवैध उत्पादन के खिलाफ एक सख्त कदम के रूप में देखी जा रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, राईस मिल की सामग्री और मशीनरी जब्त कर जांच शुरु कर दी गई है और विक्की साधवानी से पूछताछ जारी है. इस पूरे मामले में अधिकारी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अवैध उत्पादन में शामिल अन्य लोग भी उजागर हों और राज्य में व्यापारिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t