महिला ने शादी करने से किया इंकार, नाराज युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर किया जानलेवा हमला, सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा आरोपी गिरफ्तार
The woman refused to marry him, the angry young man attacked her with a knife, the accused reached the court to surrender and was arrested
बिलासपुर : बीते दिनों सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालीबाड़ी इलाके में रहने वाली महिला पर चाकू से जानलेवा हमले की घटना सामने आई थी. जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था. इस मामले में आरोपी अदालत में सरेंडर करने पहुंचा. जहां सरकंडा पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर गिरफ्तार किया. वही आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर जप्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रदीप कश्यप पिता विष्णु कश्यप निवासी अशोक नगर खमतराई का दिनांक 10 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहन निर्मला कश्यप किराये के मकान में कालीबाड़ी बंगालीपारा सरकण्डा में रहती है. 10 जनवरी 2025 की रात करीब 8 बजे फोन कर रोते हुए बताई कि सनत कश्यप शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था. जिसे मना करने पर शादी नहीं कर रही है कहकर जान से मारकर खत्म कर दूंगा कहते हुये चाकू से मार रहा है. जान से खत्म कर देगा कहते हुए रो रही थी. तब वह अपने परिजनों के साथ मौके पर जाकर देखा तो आसपड़ोस के लोग उसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल लेकर गए थे. अस्पताल में जाकर देखा कि बहन निर्मला कश्यप के कंधे, पीठ, चेहरा, पेट, पैर में गंभीर चोंट के निशान हैं. जिसका इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है. सनद कश्यप द्वारा मेरी बहन की हत्या करने के नियत से चाकू से मारकर गंभीर चोंट पहुंचाया र्ह.
प्रार्थी के इस रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर मामला जांच में लिया गया. इस मामले की गंभरता को देखते हुये घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया. जिनके द्वारा आरोपी को फौरन गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया.
थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी की गई. लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था. जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी. 16 जनवरी 2025 को आरोपी सनद कश्यप कोर्ट में सरेण्डर करने पहुंचा। अदालत से पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ किया गया. आरोपी ने वारदात करना कबूल करते हुए वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कराया. जिसे जप्त कर आरोपी सनद कश्यप पिता बलदाऊ कश्यप उम्र 37 साल निवासी माता चौरा सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



