ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, भाई को राखी बांधने जा रही महिला का उजड़ा सुहाग, आंखों के सामने पति की मौत, पत्नी और 8 माह का बच्चा घायल
Truck hit the bike, woman going to tie Rakhi to her brother lost her married life, husband died in front of her eyes, wife and 8 month old child injured
सूरजपुर : रक्षाबंधन के दिन एक युवक अपनी पत्नी व मासूम बेटे को बाइक पर बैठाकर ससुराल जा रहा था. इसी बीच बिश्रामपुर-दतिमा मार्ग पर कोयला अनलोड कर जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में कुचल जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्चा घायल हो गए. महिला अपने भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी, इसी बीच यह हादसा हो गया. मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया. खबर पर पहुंची प्रशासन व पुलिस की टीम ने मामला शांत कराया.
सूरजपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम सपकरा निवासी अनिरुद्ध देवांगन पिता अशोक देवांगन उम्र 25 साल अपनी पत्नी और मासूम बेटे को लेकर बाइक नम्बर CG15 CW 1807 से अपने ससुराल ग्राम करसू-कसकेला रक्षाबंधन मनाने जा रहा था. यहां पत्नी अपने भाई को राखी बांधती. तीनों दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सीएचपी भटगांव से कोयला अनलोड कर बिश्रामपुर कोल माइंस जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर नम्बर CG29 A 4020 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में अनिरुद्ध देवांगन ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम वहां पहुंची और घायल महिला व बच्चे को सूरजुपर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं समझाइश देकर मामला शांत कराया. इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि ट्रक चालक की लापरवाही से रक्षाबंधन के दिन महिला का सुहाग उजड़ गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



