डीजे बजाने वाले 3 साउंड सिस्टम संचालकों की बज गई बैंड, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन, वाहन समेत किया जप्ती की कार्यवाही

3 DJ sound system operators were arrested, police took strict action and confiscated their belongings along with their vehicles

डीजे बजाने वाले 3 साउंड सिस्टम संचालकों की बज गई बैंड, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन, वाहन समेत किया जप्ती की कार्यवाही

भाटापारा : सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद और तय सीमा से ज्यादा तेज आवाज में डीजे और धूमाल बजाने वाले संचालकों पर कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है. उक्त निर्देशों के परिपालन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा तीव्र आवाज में डीजे साउंड सिस्टम बजाने वाले 3 डीजे संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.
सूचना मिली कि भाटापारा शहर में अग्रसेन भवन के पास, महारानी चौक और अस्पताल चौक में डीजे संचालकों द्वारा बहुत ही तेज आवाज में डीजे साउंड सिस्टम बजाया जा रहा है. इस खबर पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा फौरन मौके पर पहुंचकर डीजे संचालक अनावेदक हेमू मानिकपुरी, दुर्गेश कुमार और राहुल कवरे के खिलाफ धारा 4,5,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन समेत पूरा डीजे साउंड सिस्टम जप्त किया गया है.
अनावेदकों के नाम
1. हेमू मानिकपुरी उम्र 29 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. दुर्गेश कुमार यादव उम्र 26 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
3. राहुल कवरे उम्र 40 साल निवासी के.के. वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI