बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट के पास मिले 3 मानव कंकाल, खेत में बिखरी मिलीं हड्डियां, मचा हड़कंप, इलाका सील, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम
3 human skeletons found near the closed fly ash bricks plant bones found scattered in the fiel created panic area sealed forensic team engaged in investigation
सरगुजा : बलरामपुर के नजदीक ग्राम दहेजवार में बंद पड़े फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत में तीन मानव कंकाल मिला है. इस बात की जानकारी होते हुए आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है. तीनों मानव कंकाल को निकालकर पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है. फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. जांच पड़ताल के बाद ही खुलासा होगा कि आखिर महिला का है या फिर पुरुष का है.
बलरामपुर से लगे ग्राम दहेजवार के बंद पड़े फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत मे तीन मानव कंकाल मिला है. आसपास के 20 से 30 मीटर के दायरे में हड्डियां बिखरी पड़ी हुई थी. बलरामपुर पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है. अंबिकापुर से फारेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है. मानव खोपड़ी और हड्डियां काफी पुरानी है.
ग्राम दहेजवार में शुक्रवार सुबह ग्रामीण पारसनाथ के खेत में धान की फसल की कटाई के लिए जा रहे थे. बंद पड़े फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट परिसर से गुजरने के दौरान ग्रामीणों को पास के खेत मे हड्डियां और खोपड़ी नजर आई. इस बात की खबर पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास के इलाके को सीलबंद कर दिया है. फोरेंसिक जांच के लिए अंबिकापुर से टीम बुलाई गई है. आसपास के इलाके से बहरहाल आवागमन को भी पुलिस ने रोक दिया है.
फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट लंबे समय से बंद है. घटनास्थल के आसपास कोई श्मशान घट भी नहीं है. ग्रामीणों का कहना है आसपास शव का ना तो दाह संस्कार किया जाता है और ना ही दफनाते हैं. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कुत्तों ने कहीं से मानव कंकाल और खोपड़ी को लाकर रख दिया होगा. आसपास श्मशान घाट से लेकर शव दफनाने को लेकर पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.
एडिशनल एसपी ने बताया कि मर्ग कायम करके जांच शुरु कर दिया गया है. उन्होंने हड्डियों के आधार पर यह भी कहा कि महीनों पहले ही इनकी मौत हुई होगी. पुलिस सभी दिशाओं में जांच कर रही है.
इस घटना के बाद ग्राम दहेजवार और आसपास के इलाकों में चर्चा का माहौल गर्म है. लोग पुलिस जांच के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. जांच जारी है. लेकिन घटना ने क्षेत्र में डर और सस्पेंस का माहौल बना दिया है.
इससे जुड़ी एक और खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुसमी निवासी सूरज देव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर, और उनकी बेटी मुस्कान और बेटा मिंटू, गत 27 सितंबर से लापता हैं. तीनों बाजार जाने के लिए निकले थे. लेकिन वापस लौटकर नहीं आए. उन्हें ढूंढने की कोशिश नाकाम रही है. अब मानव कंकाल की जांच कर जानकारी जुटाई जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



