पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, किसान मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि, गठित होगी SIT, आरोपी के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर
A huge crowd gathered in the last journey of journalist Mukesh Chandrakar, Kisan Morcha paid tribute, SIT will be formed, bulldozers ran on the illegal encroachments of the accused
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. सुरेश विदेश भागने की तैयारी में था.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने संदेही रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. रितेश चंद्राकर आखिरी फ्लाइट से दिल्ली भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से उसे धर दबोचा.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर का पहले गला घोंटा गया. बाद में सिर पर कुल्हाड़ी मारी. इस हमले से मुकेश के सिर पर ढाई इंच गड्ढा हो गया. हत्या के बाद मुकेश की लाश बैडमिंटन कोर्ट कैंपस में बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया और टैंक को 4 इंच गड्ढा बीजापुर में हुई इस हत्या के बाद पत्रकारों में आक्रोश है. उन्होंने बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर चक्काजाम कर दिया.
वहीं पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 आरोपी हिरासत में हैं. रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर भी शक के घेरे में है.
दरअसल, 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से मुकेश चंद्राकर घर से लापता हुए थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस लगातार मुकेश के फोन को ट्रेस कर रही थी. फोन बंद होने की वजह से अंतिम लोकेशन घर के आस-पास का ही दिखा रहा था. CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे. वहीं पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया. Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस किया गया. जिसमें मुकेश का अंतिम लोकेशन बीजापुर जिला मुख्यालय के चट्टानपारा में होना पाया गया.
यहीं पर मुकेश के रिश्तेदार (भाई) और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर का बैडमिंटन कोर्ट परिसर है. मुकेश के सगे भाई यूकेश समेत अन्य पत्रकारों ने इसकी जानकारी बीजापुर जिले के SP जितेंद्र यादव और बस्तर के IG सुंदरराज पी को दी. पुलिस की टीम को भी उस इलाके में पहुंची.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के खिलाफ नगरवासियों और पत्रकारों का आक्रोश चरम पर है. हत्या के विरोध में बीजापुर नगर स्वस्फूर्त बंद रहा. और अंतिम यात्रा में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरे नगर में सन्नाटा पसरा रहा. मुख्यमार्ग पर पत्रकारों ने सांकेतिक चक्का जाम कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. नगर में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में जांच के लिए अब SIT गठित होगी. इससे पहले भी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जे को धराशाही कर रही है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार का गंगालूर सड़क पर पांच एकड़ जमीन पर है अवैध कब्जा है, जिसे तोड़ने की कार्यवाई की जा रही है.
अभी तक की पूछताछ और जांच में यह बातें खुलकर आई है कि पत्रकार स्व मुकेश चन्द्रकार और रितेश चन्द्रकार रिश्ते में भाई लगते थे और पारिवारिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर आपस में बातचीत होते रहती थी. 1 जनवरी 2025 की रात को करीब 8 बजे मृतक स्व मुकेश चन्द्रकार एवं आरोपी रितेश चन्द्रकार के बीच मोबाईल पर बातचीत हुई. जिसके बाद मृतक मुकेश चन्द्रकार और आरोपी रितेश चन्द्रकार बीजापुर की चट्टानपारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में पहुंचे और रात्रि भोजन करने लगे. इसी दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा मृतक मुकेश चन्द्रकार से पारिवारिक सबंध होने के बावजूद हमारे कामधाम में मदद करने की बजाय बाधा डालने की बात को लेकर बहस हुई.
इस दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा सुनियोजित तरीके से बाड़े में मौजूद उनके सुपरवाईजर महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चन्द्रकार के सिर, छाती, पेट और पीठ पर लोहे के रॉड से वार किया. दोनो आरोपियों के द्वारा किये गये हमले से मुकेश चन्द्रकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मौत के बाद उसके शव को ठिकाना लगाने के मकसद से शरीर को पास के सेप्टीक टेंक में डाल दिया और उसे स्लेब के ढक्कन से बंद कर दिया.
आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा अपने बड़े भाई दिनेश चन्द्रकार जो जगदलपुर में अपने बड़े भाई सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य परिजनों के साथ मौजुद थे. उनसे संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी देकर बोदली की तरफ रवाना हुए. इस दौरान दिनेश चन्द्रकार द्वारा फौरन जगदलपुर से निकलकर बोदली पहुंचे. रितेश चन्द्रकार, महेन्द्र रामटेके और दिनेश चन्द्रकार की मुलाकात बोदली में हुई और घटना के सबंधित सबूतों को मिटाने के लिए साजिश रची गई.
आरोपी रितेश चन्द्रकार, महेन्द्र रामटेके और दिनेश चन्द्रकार द्वारा प्रयुक्त हथियार और मृतक के मोबाईल को ठिकाना लगाने के लिए अलग-अलग जगह गए. उसके बाद रितेश चन्द्रकार द्वारा अपने बड़े भाई दिनेश चन्द्रकार को सेप्टीक टेंक को प्लास्टर करने के लिए बताकर अपने बड़े भाई ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के वाहन से रायपुर के लिए रवाना हो गया. फिर रितेश चन्द्रकार 2 जनवारी 2025 की शाम को रायपुर से नई दिल्ली के लिए चले गए..
2 जनवरी 2025 के सुबह दिनेश चन्द्रकार द्वारा चट्टान पारा स्थित सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में स्थित घटनास्थल में सेप्टीक टेंक (जहां पर मृतक मुकेश चन्द्रकार के शव को हत्या के बाद छुपाया गया) की सिमेंट फ्लोरिंग नये सिरे से की,
इस मामले में अब तक कुल तीन आरेपी 1. रितेश चन्द्रकार, 2. दिनेश चन्द्रकार और 3. महेन्द्र रामटेके को पुलिस द्वारा गिरफ्तार की जाकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है.
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, द्वारा पत्रकार साथी स्व0 मुकेश चन्द्रकार के हत्या के प्रकरण में जिला बीजापुर के कोतवाली थाना में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 01/2025 की अग्रिम विवेचना हेतु श्री मयंक गुर्जर(IPS), अति0पुलिस अधीक्षक, बीजापुर के नेतृत्व में गठित की गई 11 सदस्यीय SIT टीम को सौंपा गया है.
इस मामले के के फरार आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार की गिरफ्तारी के लिए अलग –अलग 4 पुलिस टीम उनकी संभावित Locations पर घेराबंदी की जा रही है.
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर श्री सुंदरराज पी द्वारा बताया गया कि पत्रकार साथी स्व मुकेश चन्द्रकार की हत्या के मामले में शामिल किसी भी आरोपी बख्शा नही जाएगा. जांच के लिए गठित SIT टीम द्वारा साईटिफिक और तकनीकी सबूतों के आधार पर जांच कर जल्द से जल्द अदालत में अभियोजन के लिए चार्ज रिपोर्ट पेश की जावेगी.
उल्लेखनीय है कि ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य आरोपियों के समस्त संपत्तियों एवं बैंक खातों के सबंध में सम्पूर्ण जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खंगाला जा रहा है. पिछले 4 घंटे में सुरेश चन्द्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है. अन्य खातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ साथ ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार द्वारा अवैध तरीके से निर्माण की गई Construction Yard को भी ध्वस्त किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
तुमगांव : छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार की हत्या के बाद तुमगांव में किसान मोर्चा ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकार की संपत्ति दबाने वाले नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के साथ है. किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मृतक पत्रकार को दो मिनट मौन रहर श्रद्धांजलि दी.
किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर भ्रष्टचार की बली चढ़ गए. भाजपा सरकार समय पर कार्यवाही कर देती तो मुकेश चंद्राकर आज समाज के बीच होते. अवैध करणी कृपा उद्योग के खिलाफ उच्च न्यायालय के आदेश किसानों ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में दिया विष्णुदेव सरकार जनदर्शन ही बंद कर दिया. विष्णुदेव जी स्पष्ट करें वे संविधान के अनुसार चलेंगे या भ्र्ष्टाचरियों के मुताबिक चलेंगे. आज आंदोलनकारी किसान, छात्रों ने दिया पत्रकार मुकेश चंद्राकर, श्रमिक अभिषेक बर्मन को दिया श्रद्धांजलि।विष्णुदेव सरकार को दी चेतावनी संबिधान के मुताबिक काम करें नहीं तो भुगतान पड़ेगा. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अशोक कश्यप, हेमसागर पटेल, तोषण सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, संतोष यादव, जनकु साहू, रमेश साहू, इंदरमन साहू, नाथूराम सिन्हा, लीलाधर पटेल, डेविड चंद्राकर, बैशाखू सिन्हा, कुमार बरीहा, बोधन यादव, उदय चंद्राकर, परसराम ध्रुव, अवध साहू, करन साहू, शत्रुघन साहू, रामभजन नायक आदि शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI