कांग्रेस पार्टी ने किया अनोखा प्रदर्शन, SDM के लिए दारु, मुर्गा और बकरा लेकर पहुंचे PCC अध्यक्ष दीपक बैज, कारण जानकार रह जाएंगे दंग
Congress party staged a unique protest, PCC president Deepak Baij arrived with liquor, chicken and goat for SDM, you will be stunned to know the reason

जगदलपुर : संभाग मुख्यालय जगदलपुर से 40 किलोमीटर दूर चित्रकोट में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एक हाथ में देशी मुर्गा और दूसरे हाथ में दारु की बोतल लेकर SDM के पास पहुंच गए. कांग्रेस का एक नेता अपने साथ बकरा लेकर चल रहा था. कई कांग्रेसी भी दारु की बोतलें और मुर्गा लेकर पहुंचे थे.
संभाग मुख्यालय जगदलपुर से 40 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट में हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एक हाथ में देशी मुर्गा और दूसरे हाथ में दारु की बोतल लेकर चल रहे थे. वहीं एक कांग्रेस नेता बकरे की डोर थामे चल रहा था. अन्य कांग्रेसी भी दारु की बोतलें और मुर्गे लिए चल रहे थे. कांग्रेस ने लोहंडीगुड़ा के एसडीएम नीतीश वर्मा द्वारा वीआईपी प्रवास के दौरान सरपंचों व ग्राम समिति पर मुर्गा, बकरा, दारू का इंतजाम करने के लिए दबाव डाले जाने तथा इंतजाम न करने पर पुलिस में गंभीर धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया.
दरअसल कांग्रेस लोहंडीगुड़ा के SDM नीतीश वर्मा को बेनकाब करने के लिए ये प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वीआईपी प्रवास के दौरान SDM आसपास के सरपंचों और ग्राम समितियों पर मुर्गा, बकरा और दारु का इंतजाम करने के लिए दबाव डालते हैं और इंतजाम नहीं करने पर पुलिस में गंभीर धाराओं के साथ FIR दर्ज कराने का धमकी देते हैं.
लोहंडीगुड़ा एसडीएम नीतीश वर्मा पर आरोप है कि चित्रकोट आने वाले वीआईपी सैलानियों और बड़े अफसरों की खातिरदारी के लिए वे सरपंचों और पार्किंग शुल्क वसूलने वाली ग्राम समिति पर मुर्गा, बकरा और दारु का इंतजाम करने के लिए दबाव डालते हैं. मुर्गा, बकरा, दारु का इंतजाम करने से इंकार करने वाले सरपंचों, प्रमुख ग्रामीणों और ग्राम समिति से जुड़े युवाओं को प्रताड़ित करते हैं.
ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले जब चर्चा के केंद्र में आया जब सरपंच भंवर मौर्य ने मुर्गा, बकरा और दारु का इंतजाम करने से साफ मना कर दिया. फिर क्या था… SDM ने अपने पद की ताकत दिखा दी. आरोप है कि एसडीएम के कहने पर पुलिस ने सरपंच भंवर मौर्य और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले ने तूल पकड़ लिया.
एसडीएम के साथ सरपंच और ग्रामीणों की जमकर बहस हुई और कांग्रेस ने भी एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दो दिन पहले लोहंडीगुड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और ग्रामीणों ने एसडीएम के खिलाफ हल्ला बोला था और अब खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गेश राय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुशील मौर्य, प्रेमनाथ शुक्ला समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर आए.
कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने हाथ में मुर्गा, बकरा, दारु की बोतलें लेकर SDM को भेंट करने निकल पड़े. दीपक बैज खुद अपने एक हाथ में जिंदा देशी मुर्गा और दूसरे हाथ में प्रतीकात्मक दारु की बोतल लेकर चल रहे थे. जबकि एक कांग्रेस नेता जीवित सफेद बकरे की डोर थामे चलते नजर आए. इनके अलावा प्रदर्शन में कई कांग्रेसी मुर्गे और दारू की बोतल लहराते हुए चल रहे थे. प्रदर्शनकारी कांग्रेसी एसडीएम मुर्दाबाद, साय सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. पुलिस ने कांग्रेस के लोगों और ग्रामीणों की भीड़ को रोकने के लिए एसडीएम ऑफिस से काफी पहले लोहे के बड़े बड़े ब्रेकर लगा रखे थे. जिन्हें गिराते हुए कांग्रेसी आगे बढ़ गए. पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए पूरा जोर लगाया. मगर कामयाब नहीं हो पाई.
कांग्रेस का कहना है कि सरपंच लोहंडीगुड़ा के उपर लगे मामलों में कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. एसडीएम वीआईपी के लिए मुर्गा, मटन, दारु, सिगरेट का इन्तेजाम करने के लिए आदिवासी सरपंच को बलि का बकरा बना रहे हैं. ऐसे एसडीएम को लोहंडीगुड़ा से तत्काल हटाया जाना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी के इस प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज, प्रदेश महामंत्री मलकीतसिंह ग़ैदू, पूर्व विधायक रेखचन्द जैन,जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, पार्षद अफरोज बेगम, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय बिसाई, आदित्य सिंह बिसेन, विजय सिंह, अंकित सिंह सहित बड़ी तादाद में महिला कांग्रेस एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB