छत्तीसगढ़ में CRPF के जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, दो दिन पहले ही घर वापस लौटकर टॉयलेट में एके-47 राइफल किया फायर

In Chhattisgarh CRPF jawan committed suicide by shooting himself returned home two days ago and fired AK-47 rifle in the toilet

छत्तीसगढ़ में CRPF के जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, दो दिन पहले ही घर वापस लौटकर टॉयलेट में एके-47 राइफल किया फायर

जगदलपुर/सुकमा : सुकमा जिले में सीआरपीएफ के एक हवलदार ने सुसाइड कर लिया. कैंप के बाथरुम में जाकर खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि मृतक विपुल भूयान CRPF की 226 बटालियन का जवान था. वह गादीरास थाना में पदस्थ था. यह मामला गादीरास थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जवान मूलतः असम का रहने वाला था. दो दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. गोली की आवाज सुनकर कुछ जवान पहुंचे. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुका था.
जवान विपुल भूयान उम्र 44 साल द्वारा खुशकुशी करने की अब तक कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है.
घटना की जांच के दौरान कोई पत्र नहीं मिला है. सुरक्षाबल के जवान ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है. राज्य में पिछले तीन महीनों में अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा कथित आत्महत्या की यह पांचवीं घटना है.
गौरतलब है कि इस महीने की तीन तारीख को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक आरक्षक ने कांकेर जिले में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. वहीं 27 अगस्त को दुर्ग जिले में एक अन्य एसएसबी जवान ने आत्महत्या की थी. 26 अगस्त को दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ के एक हवलदार ने कथित तौर पर अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मार ली थी. और 20 जून को कांकेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की इसी तरह से मौत हो गई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb